छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // प्रेस क्लब हाऊसिंग सोसायटी के कालोनी में विकास हेतु शासन से दो करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके तहत गुरुवार को गार्डन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि संस्कारधानी के प्रेस क्लब की एकता और लगनशीलता का ही परिणाम है कि पत्रकारों की कालोनी में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जो प्रदेश के लिए एक मॉडल है।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रयासों से प्रेस क्लब हाऊसिंग बोर्ड सोसायटी में विकास कार्यो के लिए शासन ने लगभग दो करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। जिसके तहत विकास कार्यो की श्रृंखला जारी है। गुरुवार को पत्रकारों के आवास के लिए आबंटित भूमि पर गार्डन निर्माण के लिए विधि विधान से भूमि पूजन किया गया।
आठ लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले इस गार्डन के भूमि पूजन कार्यक्रम सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद द्वय मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल की उपस्थिति में आयोजित की गई।
।