Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

राजनांदगांव रेत माफिया गोलीकांड में बड़ा एक्शन : जेसीबी मालिक गिरफ्तार, टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड

राजनांदगांव रेत माफिया गोलीकांड में बड़ा एक्शन : जेसीबी मालिक गिरफ्तार, टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड
खबर शेयर करें..

राजनांदगांव रेत माफिया गोलीकांड में बड़ा एक्शन : जेसीबी मालिक गिरफ्तार, टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव  // छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के मोहड़ वार्ड में बीते 11 जून की रात को रेत तस्करों द्वारा वार्ड वासियों पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने स्थानीय पार्षद संजय रजक और जेसीबी चालक भगवती निषाद को गिरफ्तार किया था। Rajnandgoan News 

Sachin patel study point

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शनिवार को पुलिस ने इस अवैध कारोबार में शामिल जेसीबी और हाईवे के मालिक को गिरफ्तार किया है। वही सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में जेसीबी मालिक के साथ बातचीत में सोमानी थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

 

मोहड़ में शिवनाथ नदी से अवैध रेत तस्करी के बीच लोगों पर गोली चलाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस के हाथ अब भी गोली चलाने वाले से दूर है। पुलिस अब तक गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस अवैध रेत उत्खनन में अपनी जेसीबी और हाईवे वाहन लगाने वाले जिले के सोमनी निवासी अभिनव तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। Rajnandgoan News

 

घटना का वीडियो आया सामने

 

वहीं अवैध रेत को लेकर गोलीकांड मामले में ग्रामीणों पर फायरिंग करने वालों का वीडियो सामने आया है। जिसमें अब तक गोलीकांड मामले में 3 लोगों की हो गिरफ्तारी चुकी है। इस वीडियो में दिख रहे लोग रेत के अवैध उत्खनन के लिए ग्राम मोहड़ पहुंचे थे और ग्रामीणों के विरोध करने पर फायरिंग की थी।राजनांदगांव रेत माफिया गोलीकांड में बड़ा एक्शन : जेसीबी मालिक गिरफ्तार, टीआई को एसपी ने किया सस्पेंड

 

टीआई को सस्पेंड कर, सीएसपी को सौंपी गई जांच की कमान 

 

इस मामले को लेकर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि अवैध उत्खनन में तस्करों को वाहन देने के मामले में आरोपी अभिनव तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सोमनी टीआई सत्यनारायण देवांगन की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उन्हें एसपी के द्वारा सस्पेंड किया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच सीएसपी को सौंप दी गई है।

Big action in Rajnandgaon sand mafia shootout: JCB owner arrested, SP suspends TI




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!