छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// राजनांदगांव, दुर्ग, खैरागढ़ सहित अन्य जगहों से बाइक की चोरी करने वाले आरोपी व उसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 24 नग बाइक बरामद की गई है। चोरी का मास्टर माइंड घुमका थाना क्षेत्र के चारभाठा निवासी 28 वर्षीय अशोक साहू पिता कामता प्रसाद है।
आरोपी अशोक बंधन बैंक और महिला समूह से 5 लाख रुपए कर्ज लिया था और ब्याज व मूल जमा नहीं कर पा रहा था। बैंक व महिला समूह से तगादा होने पर आरोपी अशोक बाइक की चोरी कर कम कीमत पर बेचता था और ब्याज व मूल जमा करता था। आरोपी द्वारा चोरी के बाइक को बिक्री करने तीन सहयोगी रखा गया था। पुलिस मास्टर माइंड अशोक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर व जिले में हो रही लगातार दुपहिया वाहनों की चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक मीना के निर्देश पर चोर गिरोह के पतासाजी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम हटिथ की गई थी। उक्त टीम द्वारा चोर गिरोह की तलाश करने 1 महीने से लगातार राजनांदगांव शहर सहित आसपास के क्षेेत्रो में लगे लगभग सभी कैमरो का फुटेज खंगाला गया एवं संदेहियों को चिन्हित कर लगातार नजर रखा गया।
आरोपी द्वारा चोरी के बाइक को पवन नेताम पिता रामकिशुन नेताम निवासी ग्राम चिचका थाना गातापार केो पास से 7 नगबाइक को 70 हजार में बेचा था। वहीं टिकेश्वर साहू पिता मनेाहर साहू निवासी चारभाठा के पास 2 नग बाइक को 20 हजार में, खुमान यदु पिता अरूण निवासी चारभाठा के पास 4 नग बाइक को 40 हजार में, राजदीप साहू पिता राजकुमार निवासी हसदा पुलिस चौकी बोरी जिला दुर्ग के पास 4 नग बाइक को 40 हजार में बेचा था। यानि 17 नग बाइक को आरोपी 10-10 हजार रुपए की कीमत में चार लोगों को बेचा था।
पुलिस चोरी के बाइक खरीदी करने वाले चारों आरोपी पवन नेताम, टिकेश्वर साहू, खुमान यदु और राजदीप साहूू को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अशोक साहू 7 नग बाइक को बिक्री करने राजनांदगांव के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में रखा था। पुलिस पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इन-इन जगहों से किया था बाइक व मोपेड की चोरी
इस दौरान 12 मई को को सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूूचना के आधार पर मुख्य आरोपी अशोक साहू को घेराबंदी कर पकड़ने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इस दौरान आरोपी अशोक साहू ने गांव के महिला समुह व बंधक बैंक से करीब 5 लाखरुपए कर्ज लेकर रकम जमा नहीं करने की स्थिति में बाइक की चोरी कर बिक्री की रकम से कर्ज पटाने का प्लान बनाया और चोरी की घटना को अंजाम देना शुरु किया। आरोपी द्वारा मुनिस्पल स्कूल ग्राउण्ड के पास 10 मई 2023 को 1 एक्टीवा स्कुटी 4 मई 2023 को उज्जिवन बैंक के पार्किंग के पास 1 बाइक, 2 फरवरी 2023 को मयुर पख होटल के सामने बाइक, जय स्तम्भ चौक से 1 बाइक व 1 स्कूटी, एवं डोगरगढ ,खैरागढ सहित दुर्ग शहर से कुल 24 नग मोटर सायकल को चोरी करना कबूल किया।