छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगलपुर के छात्रों ने अपने प्रतिभा का परिचय दिया, बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10 वी में 90.70 प्रतिशत परीक्षाफल एवं कक्षा 12वी में 96.15 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।
उसी प्रकार कक्षा 10 वी में कुल 43 छात्रों में से 28 छात्र प्रथम श्रेणी में ,09 छात्र द्वितीय श्रेणी, 2 छात्र तृतीय श्रेणी एवं 01 पूरक ,और 03 छात्र अनुत्तीर्ण रहे, वही कक्षा 12 वी में कुल 52 छात्रों में से 32 छात्र प्रथम श्रेणी, 16 छात्र द्वितीय श्रेणी, 02 छात्र तृतीय श्रेणी, 01 छात्र पूरक, एवं 01 छात्र अनुत्तीर्ण रहे।

कक्षा 10 वी में विक्रम कुमार साहू 551 अंको में 91.83 प्रतिशत के साथ पूरे 10 वी कक्षा में प्रथम रहे।
ठीक उसी प्रकार कक्षा 12 वी के पूनम जंघेल ने 445 अंको 89 प्रतिशत के साथ पूरे 12 वी कक्षा में प्रथम रही।
लगातार ग्राम जंगलपुर में शिक्षकों के बेहतर पढ़ाई से यह परीक्षाफल संभव हो रहा है। इस विद्यालय के प्राचार्य सीताराम पाल एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष ऐमन जंघेल के सतत मार्गदर्शन में इस विद्यालय के विकास के साथ-साथ समय -समय पर बच्चों के पढ़ाई हेतु निरीक्षण किया जाता है जिसमे सभी शिक्षकों के विशेष सहयोग से यह परीक्षाफल रहा।
इस विद्यालय में लगातार पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी बच्चे राज्य स्तरीय टूर्नामेंट तक खेलकर आ चुके है, जिसके लिए समस्त ग्रामवासी ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
