Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

अध्यक्ष के कार्यकाल में हो रहा नगर विकास,29 लाख के विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन

City development is happening during the tenure of the Speaker, Bhumi Pujan was done for development works worth 29 lakhs
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 01वार्ड 05 सहित वार्ड क्रमांक 15 में लगभग 29लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन खैरागढ़ विधानसभा विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के हाथों शुक्रवार 12 मई को शाम 5 बजे संपन्न हुआ।

विज्ञापन..

ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 01में राकेश साहू के घर से फागु डहरिया के घर तक नाली निर्माण 2लाख 34हजार, वार्ड क्रमांक 5 में नारायण शर्मा के घर से चोवा सोनी के घर तक नाली निर्माण 2लाख 81हजार वार्ड क्रमांक 5 में ही तातू यादव के घर से गौरा चबूतरा तक नाली निर्माण 1लाख 75हजार वार्ड क्रमांक 15 में सामुदायिक शौचालय से चंद्रेश महिलांगे के घर तक नाली निर्माण 6लाख 70हजार, वार्ड क्रमांक 15 में ही राइस मिल से कनकू महिलांगे घर तक नाली निर्माण 8लाख 14हजार , इसी वार्ड में बुधारू महिलांगे के घर से सुरुचि ढाबा तक नाली निर्माण 7लाख 23 हजार कुल 28लाख 97हजार रूपए का विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।City development is happening during the tenure of the Speaker, Bhumi Pujan was done for development works worth 29 lakhs

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

  कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल,, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन उपाध्यक्ष जाबिद खान वरिष्ठ नेता मन्नू चंदेल पार्षद दिलीप ओगरे सूरज नामदेव क्रांति ताम्रकार नारायण चतुर्वेदी निर्मला टूम्मन साहू, नीलम नामदेव एल्डरमैन हबीब खान नारायण शर्मा,हेमलता ठाकुर, मंजू नेताम विधायक प्रवक्ता अमित टंडन अशरफ सिद्धिकी बालकिशन यादव कमलेश यादव, सीएमओ कुलदीप झा इंजीनियर दीपाली तंबोली सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!