छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // छुईखदान जनपद पंचायत अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार अपने दौरा कार्यक्रम के बीच वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा ,स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहाँ पर उन्होंने ओपीडी व्यवस्था की जानकारी ली .
डॉक्टर के अनुपस्थिति में नर्स स्टाफ से मिलकर दवाइया इत्यादि की उपलब्धता, मरीजों का हालचाल जाना, पूरे अस्पताल के निरीक्षण पश्चात उन्होंने नर्सों को हिदायत दी कि बिना बीएमओ को बिना सूचना दिए अनुपस्थित ना रहे, स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर स्टाफ नर्स द्वारा डॉक्टर की ट्रेनिंग में जाने की जानकारी दी गई, जनपद अध्यक्ष ने स्टाफ नर्सों से मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करने,अच्छा व्यवहार करने दवाइयों को नियत समय पर मरीजों तक पहुंचाने. एवं इलाज से संबंधित दवाइयों की स्टॉक के संबंध में जानकारी ली।

जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार अपने दौरे कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत खादी स्कूल पहुंची, जहा शिक्षकों की उपस्थिति- अनुपस्थिति, बच्चों की दर्ज संख्या, आदि के संबंध में जानकारी ली. एवं जर्जर शाला भवन को देखकर उन्होंने शासन की शाला भवन मरम्मत योजना अंतर्गत उससे मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, तथा पेयजल की व्यवस्था आदि की जानकारी ली.
स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करते हुए मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन का संचालन करने दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
