Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे प्रधानपाठक, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में स्कूल लाये शराब

निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे प्रधानपाठक, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में स्कूल लाये शराब The principal did not improve even after suspension, brought liquor to school in a cold drink bottle
खबर शेयर करें..

निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे प्रधानपाठक, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में स्कूल लाये शराब

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बालोद // छत्तीसगढ़ के नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है और खुलते ही शिक्षकों की स्कूल नहीं जाना, शराब पीकर स्कूल आना जैसी करस्तानीयां भी सामने आने लगी है। 

एक ऐसा ही मामला बालोद जिले से आया है जिसमे प्रधानपाठक शराब पीने की आदत से मजबूर है और ड्यूटी के दौरान ही शराब पीते मिले। 

Sachin patel study point

मामला शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम चिपरा का है जहाँ आज प्रधानपाठक सरजूराम ठाकुर ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हुए पाए गए। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ें : दान की जमीन का नहीं मिला मुआवजा किसान ने खोद दी तीन करोड़ की सड़क

पहले भी ऐसा काम जिससे हुए थे निलंबित 

प्रधानपाठक सरजूराम ठाकुर का यह पहला मामला नहीं है जो ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हुए पाए गए। बल्कि वे पहले भी स्कूल में शराब पीते मिले थे, जिसके चलते उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी। मामले में अब फिर से प्रधानपाठक के खिलाफ बीईओ से शिकायत की गई है। Balod News

दरअसल, मंगलवार को कुसुमकसा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ग्राम चिपरा के शासकीय प्राथमिक शाला में निरीक्षण पहुंचे इस दौरान उन्होंने प्रधानपाठक की गतिविधियों पर संदेह जताया।

यह भी पढ़ें : फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर 3.50 लाख की लूट

 जब देखा तो प्रधानपाठक शराब का सेवन करते पाए गए। हैरानी की बात है कि हेडमास्टर ने किसी को शक न हो इसलिए शराब को स्प्राइट की बोतल में छिपाकर लाया था।निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे प्रधानपाठक, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में स्कूल लाये शराब The principal did not improve even after suspension, brought liquor to school in a cold drink bottle  Balod News

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने शिकायत में बताया कि, सरजूराम ठाकुर पहले भी शराब सेवन के चलते निलंबित हो चुका है। उसे दोबारा स्कूल में बहाल कर देना विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है। मांग की गई है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रधानपाठक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। 

The principal did not improve even after suspension, brought liquor to school in a cold drink bottle




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!