Breaking
Wed. Dec 31st, 2025

छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ ने मनरेगा कर्मियों के मानव संसाधन नीति हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री से की मांग

Chhattisgarh MNREGA Federation demanded from the Union Minister in video conferencing for human resource policy for MNREGA workers. छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ ने मनरेगा कर्मियों के मानव संसाधन नीति हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री से की मांग
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ ने मनरेगा कर्मियों के मानव संसाधन नीति हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री से की मांग

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग महात्मा गांधी नरेगा के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की ओर से मनरेगा महासंघ के अध्यक्ष श्री अजय क्षत्रि ने राज्य का नेतृत्व किया।

इस दौरान उन्होंने माननीय केंद्रीय मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष मनरेगा कर्मियों से संबंधित महत्वपूर्ण समस्या सेवा सुरक्षा, मानव संसाधन नीति एवं सामाजिक सुरक्षा को प्रमुखता से रखा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

कार्यक्रम में देशभर के चुनिंदा राज्यों के मनरेगा प्रतिनिधियों को सीधे केंद्रीय मंत्री से संवाद करने का अवसर दिया गया था। इस गरिमामय अवसर पर छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए श्री क्षत्रि ने न केवल राज्य के बल्कि पूरे देश के मनरेगा कर्मियों की सेवा-सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और कार्यक्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

Chhattisgarh MNREGA Federation demanded from the Union Minister in video conferencing for human resource policy for MNREGA workers.छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ ने मनरेगा कर्मियों के मानव संसाधन नीति हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री से की मांग

जिस पर केंद्रीय मंत्री ने अवगत कराया कि किसी भी कर्मचारी की घबराने की आवश्यकता नहीं है, कर्मचारी मनरेगा चला रहे है वो ही दृढ़ता के साथ वी बी – जी राम जी भी चलाएंगे। सेवा सुरक्षा के मामले में वे राज्य सरकार से कर्मचारियों के सेवा सुनिश्चित की जाए इस विषय पर चर्चा करूंगा। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी की कर्मचारी की नौकरी पर बात नही आएगी।

 

छत्तीसगढ़ के मनरेगा कर्मियों ने अध्यक्ष अजय क्षत्रि के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाया है। कार्यक्रम में शामिल प्रतिनिधियों ने इसे देश भर के मनरेगा कर्मियों के हितों की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!