स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ की दमदार वापसी, 7 नगरीय निकायों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, स्वच्छ शहरों में छत्तीसगढ़ के इन शहरों ने देश में किया टाॅप
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने ग्रहण किए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहर अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर देश में शीर्ष स्थानों पर स्थान बनाया है।
कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुरस्कृत सभी नगरीय निकायों को बधाई दी है। Swachh Survey 2024

भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में जुड़ी नई श्रेणी स्वच्छता सुपर लीग (एसएसएल) में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को स्थान मिला है। अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने एसएसएल में स्थान बनाया है। एसएसएल में पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन स्थानों पर और वर्तमान वर्ष में शीर्ष 20 प्रतिशत में स्थान बनाने वाले शहर शामिल हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को छत्तीसगढ़ के प्रॉमिसिंग (Promising) स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है। Swachh Survey 2024
नगर पंचायत बिल्हा ने 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्थान प्राप्त किया है। बिलासपुर को तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश के दूसरा सबसे साफ शहर का पुरस्कार मिला है। कुम्हारी को 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर मिला है। Swachh Survey 2024
Chhattisgarh’s strong comeback in Swachh Survey 2024, 7 urban bodies got national award, these cities of Chhattisgarh topped the country in clean cities: source
