तालाब में डूबने से बच्चों की मौत : सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख, चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर । छत्तीसगढ़ के मोहला और जगदलपुर में पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चों मरने से परिवार जनों सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है। इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।
सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा कि, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र एवं जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में पांच मासूम बच्चों की नहाते समय गहरे पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत का समाचार अत्यंत दुखद है।
प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
इस संदर्भ में जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शासन के नियमानुसार चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उल्लेखनीय कि, मोहला में रविवार छुट्टी के दिन तीन बच्चे शाम 4 बजे लगभग अपने-अपने घर से खेलने निकले हुए थे। इसी बीच खेलते खेलते हुए वे लोग गांव के तालाब में नहाने घुस गए तालाब गहरा था और गहराई की जद में आकर तीन 6 से 7 साल के मासूम बच्चे डूब गए।
बच्चों का नाम नव्यांश कुमार, हिमांशु साहू और लक्ष्य है। एक बच्चा गांव के ही प्राथमिक शाला में पढ़ता था। वहीं दो बच्चे अंबागढ़- चौकी स्थित निजी स्कूल में पढ़ने जाते थे।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र एवं जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में पांच मासूम बच्चों की नहाते समय गहरे पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत का समाचार अत्यंत दुखद है।
प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 4, 2025
