छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// संकुल केंद्र कटंगी के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं का शासकीय प्राथमिक शाला बूढ़ासागर में कबाड़ से जुगाड़ टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन 13 सितंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे से किया गया था, जिसमें सभी शालाओं के शिक्षकों के द्वारा उत्कृष्ट टी एल एम का प्रदर्शन किया गया।
गणित व विज्ञान के बहुत से ऐसे टी एल एम को प्रदर्शित किया गया जिसमें बच्चे उस अवधारणा को व्यावहारिक रूप से समझ सकेंगे, टी एल एम प्रदर्शनी कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कुमारी पोर्णिमा नेताम, व संकुल समन्वयक राजेश श्रीवास्तव के निर्देश में संकुल के शिक्षक भागचंद साहू, पूर्णानंद धनकर, योगेंद्र कोसरिया,महेश वर्मा,भिखेन्द्र जंघेल, मयाराम राठौर, सीता साहू उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में गणित विधा से शासकीय प्राथमिक शाला सर्राकापा, व विज्ञान विधा में प्राथमिक शाला मुंडाटोला प्रथम स्थान पर रहे, साथ ही कला में कुमारी कनक साहू शासकीय प्राथमिक शाला कटंगी, क्विज में चंद्र किशोर गंधर्व शासकीय प्राथमिक शाला सर्राकापा प्रथम स्थान पर रहे।
संकुल विधा में प्रथम आने वाले छात्र छात्रा का दोपहर 3 बजे से नगर के स्वामी आत्मानंद स्कुल में प्रतियोगिता के लिए हुआ। यहा से संबंधित विधा में प्रथम आने वाले बच्चो का ब्लॉक स्तरीय के लिए चयन हुआ।
