छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने छुईखदान विकासखंड के ग्राम गेरूखदान और आसपास के क्षेत्रों का सघन दौरा कर शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, बुनकरों और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे संवाद किया तथा समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
पंचायत में किया संवाद, बैगा जनजाति के मुद्दे सामने आए
ग्राम पंचायत गेरूखदान पहुंचने पर आयुक्त राठौर ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा ग्रामवासियों के साथ बैठक की। विशेष रूप से बैगा जनजाति के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बैगा साल्हेवारा में अब तक आवास स्वीकृत नहीं होने की शिकायत की। वहीं नल-जल योजना में सूखे बोर या खराब पंपों में जल कनेक्शन दिए जाने जैसी तकनीकी और व्यावहारिक समस्याएं भी ग्रामीणों ने उनके समक्ष रखीं।
इस पर आयुक्त ने इन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने हेतु जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक समय पर मिले।

बुनकर भवन का निरीक्षण, कारीगरों से किया संवाद
इसके पश्चात आयुक्त श्री राठौर छुईखदान स्थित नवनिर्मित बुनकर भवन पहुंचे। उन्होंने भवन की गुणवत्ता और प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। मौके पर उपस्थित बुनकर संघ के सदस्यों और स्थानीय कारीगरों से बातचीत कर उन्होंने उनके कार्य, मांगें और योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी प्राप्त की।
कारीगरों ने बताया कि भवन निर्माण अभी पूर्ण नहीं हुआ है, जिससे उन्हें प्रशिक्षण एवं उत्पादन कार्य में असुविधा हो रही है। इस पर आयुक्त श्री राठौर ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि भवन का शीघ्र उपयोग प्रारंभ हो ताकि बुनकरों को सुविधाजनक वातावरण मिल सके। इस अवसर पर छुईखदान-गंडई के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश ठाकुर, जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें


