Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ हुई शिकायत

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ हुई शिकायत
खबर शेयर करें..

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ हुई शिकायत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव। जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू के खिलाफ ग्राम पंचायत चौथना की सरपंच और सचिव सहित ग्राम के पंचों ने दबावपूर्वक प्रस्ताव बनवाकर हस्ताक्षर कराने और जातिगत अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चौथना की सरपंच मालतीबाई उईके, सचिव वंदना मेश्राम और अन्य पंचगणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू पर सरपंच, सचिव को घर में बुला-बुलाकर प्रस्ताव बनाने और उसे स्वीकृत कराने हेतु अनुचित दबाव बनाए जाने और जातिगत ऊंच-नीच को लेकर टिप्पणी किए जाने की शिकायत की गई है। उन्होंने उपने शिकायत ज्ञापन में कहा है कि किरण साहू सरपंच मालतीबाई, सचिव और ग्राम पंचायत के आदिवासी पंचो को कहती है कि तुम छोटी जात के लोग हो, तुम राजनीति क्या समझोगे । पंचायत चलाना बडी जाति के लोगों का काम है। उनके द्वारा पंचायत चौथना के हर कार्य में अनुचित रूप से हस्तक्षेप किया जाता है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ हुई शिकायत

 

दो लोगों को काम देने दबाव

शिकायत पत्र में कहा गया है कि पंचायत में जो भी काम चल रहा है। उसका 50 प्रतिशत मांगा जाता है। वहीं ग्राम के दो लोगों दिनु यादव एवं संदीप सिन्हा को काम देने दबाब बनाया जाता है। वहीं वन विभाग की भूमि पर चार लोगों को पट्ट्टा देने का प्रस्ताव करने दबाव दिया जा रहा है। उनके द्वारा जेल मिजवाने की धमकी भी दी जाती है। जिला पंचायत अध्यक्ष-सीईओ को दिए गए इस ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई की मांग की गई है।

Complaint against District Panchayat Vice President




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!