छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // ब्लॉक के रुर्बन ग्राम मुरमुंदा में ग्राम पटेल द्वारा ही मेन चौक में शासकीय जमीन पर अवैध कब्ला कर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनवाने का मामला सामने आया है। अवैध निर्माण को लेकर सोमवार को जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है।
विज्ञापन..
जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पटेल शेखू दास मुख्य चौक पर अपनी निजी जमीन की आड़ में लाखों रुपए के शासकीय जमीन पर कब्जा जमा लिए हैं। शिकायत की बात पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने का धौंस जमा रहे हैं। वहां उनके द्वारा कब्जा कर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। इस तरह रक्षक की यहां भक्षक बन बैठे हैं।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"