Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

जिला उपभोक्ता फोरम के तत्वाधान में उपभोक्ता साक्षरता शिविर, ई जागृति के माध्यम से घर बैठे न्याय

Consumer literacy camp under the aegis of District Consumer Forum, justice at home through e-Jagritiजिला उपभोक्ता फोरम के तत्वाधान में उपभोक्ता साक्षरता शिविर, ई जागृति के माध्यम से घर बैठे न्याय
खबर शेयर करें..

जिला उपभोक्ता फोरम के तत्वाधान में उपभोक्ता साक्षरता शिविर, ई जागृति के माध्यम से घर बैठे न्याय

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जिला उपभोक्ता फोरम राजनादगांव के तत्वाधान में आयोजित उपभोक्ता साक्षरता शिविर डोंगरगांव में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत एवं प्रदेश अध्यक्ष खुलेश वर्मा के निर्देश पर संगठन की ओर से शैलेष चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा शामिल हुए।

कार्यक्रम में फोरम के अध्यक्ष प्रशांत कुंडू, सदस्य आनंद वर्गिस, डोंगरगांव अनुविभागीय अधिकारी SDM चंद्रकांत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पड़ौती मौजूद रहे।

अध्यक्ष प्रशांत कुंडू एवं सदस्य आनंद वर्गिस ने फोरम के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया ई जागृति के माध्यम से घर बैठे बिना न्यायालय आए केस दायर कर 6 माह में न्याय पाने की बात कही, न्याय के खिलाफ जाने पर सजा के प्रावधान को भी बताए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उन्होंने बहुत से केस के उदाहरण के माध्यम से आम लोगों को सरलता से पीड़ित उपभोक्ता कैसे न्याय पाए इस विषय को बारीकी से समझाया। उपभोक्ता कौन है, उनके अधिकार क्या है, जल्द न्यायिक प्रक्रिया को भी बताए। कार्यक्रम का संचालन हाजरा वकील् ने किया साथ ही जागरूकता के लिए अपने विचार साझा किए।

Consumer literacy camp under the aegis of District Consumer Forum, justice at home through e-Jagriti जिला उपभोक्ता फोरम के तत्वाधान में उपभोक्ता साक्षरता शिविर, ई जागृति के माध्यम से घर बैठे न्याय

आम लोग, जन प्रतिनिधि एवं पत्रकार साथियों ने भी जागरूकता अभियान को लेकर खुशी जाहिर किए एवं उपभोक्ता से सम्बंधित बहुत से मामले पर सवाल पूछे जिस पर अध्यक्ष एवं सदस्य ने सटीक मार्गदर्शन दिए। कार्यक्रम में संगठन के डोंगरगांव के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Consumer literacy camp under the aegis of District Consumer Forum, justice at home through e-Jagriti




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!