CYBER FRAUD: 50 करोड़ के साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, खैरागढ़ पुलिस की बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // साइबर फ्रॉड के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ पुलिस ने मुंबई डोम्बिविली और कल्याण क्षेत्र में सक्रिय एक अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के द्वारा ऑनलाइन ठगी और अवैध गेमिंग एप ‘100 बुक’ के माध्यम से देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही थी। देखे विडियो.. और पढ़े पूरी खबर भी..
50 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन : CYBER FRAUD
जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने 100 से अधिक फर्जी बैंक खातों और सिम कार्डों का उपयोग कर 50 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया।
आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी लक्ष्य शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा वसुधा सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर “चिकनकारी साड़ी शॉपिंग साइट” के जरिए उनसे ₹64,100 की ठगी हुई है। इसी केस की जांच से इस पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।
लोगों को ऐसे लेते थे ठगी के लिए झांसे में : CYBER FRAUD
ठगी के लिए सक्रिय गिरोह सोशल मीडिया पर फर्जी शॉपिंग साइट चलाकर सस्ते दामों में साड़ी बेचने का लालच देता था। जिसमे पेमेंट के बाद ग्राहक को डराकर “रिफंड या प्रोसेसिंग चार्ज” के नाम पर और राशि ट्रांसफर करा ली जाती थी।
इसे भी पढ़ें : ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर बस व मालवाहकों के थमे रहे पहिए
डिलीवरी बाय बनकर पहुंचे आरोपियों तक : CYBER FRAUD
आईजी रेंज राजनांदगांव और एसपी खैरागढ़ के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना खैरागढ़ की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने सात दिन तक मुंबई में गुप्त कैंप कर डिलीवरी बॉय बनकर आरोपियों तक पहुंच बनाई और दो फ्लैटों में दबिश देकर आठों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर खैरागढ़ लाया गया है। उनके खिलाफ संगठित अपराध एवं जुआ अधिनियम (Gambling Act) के तहत आगे की विवेचना जारी है।

इन समानों की हुई जप्तीपुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
जप्त किए हैं। |

8 आरोपी हुए गिरफ्तार
|
CYBER FRAUD: ₹50 crore cyber fraud gang busted, Khairagarh police achieve major success


