Breaking
Mon. Dec 29th, 2025

घर के कुएं में मिला मासूम भाई- बहन का शव

घर के कुएं में मिला मासूम भाई- बहन का शव
खबर शेयर करें..

घर के कुएं में मिला मासूम भाई- बहन का शव 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //  जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर ग्राम झुरानदी में रविवार को एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक घर के पीछे स्थित कुएं में दो मासूम बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में तैरते मिले। मृतकों की पहचान 4 वर्षीय लड़के और ढाई वर्षीय लड़की के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी। दोनों शवों को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान भेजा गया है।

परिजनों के अनुसार, मृतक बच्चे गजानंद वर्मा के पुत्र-पुत्री हैं, जो गांव के अंतिम छोर पर निवास करते हैं। रविवार की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच बच्चे घर में खेल रहे थे। इसी दौरान माता-पिता और दादा खेतों में काम करने चले गए थे, जबकि घर में दादी और मृतक बच्चों की एक और छोटी बहन मौजूद थीं। कुछ देर बाद जब बच्चे नजर नहीं आए तो दादी ने उन्हें खोजने की कोशिश की। तलाश करते-करते जब वे पड़ोसी रिश्तेदार के घर पहुंचीं तो वहां बाड़ी में स्थित कुएं में दोनों बच्चों के शव तैरते हुए दिखे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घर के कुएं में मिला मासूम भाई- बहन का शव

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा स्वयं घटनास्थल पहुंचे और परिस्थितियों की बारीकी से पड़ताल की।

दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने हर पहलू से मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घर के कुएं में मिला मासूम भाई- बहन का शव




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!