छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला संयोजक की महत्त्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग के राष्ट्रीय चैयरमेन राजेश लिलोठिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक यशोदा निलांबर वर्मा के अनुशंसा से जिला सयोजक मनोनित किया गया है।
जिसके लिए दिलीप ओगरे ने इस जिम्मेदारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया है की इस जिम्मेदारी को पूरी लगन निष्ठा एवं पूरी उर्जा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के विचार धारा को आगे बढाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने हर संभव प्रयासरत रहूंगा।

सयोजक मनोनित करने पर युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, संजू सिंह चंदेल, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, मन्नू चंदेल, रणजीत सिंह चंदेल, किसुन मिर्चें, पोषण दास कोसरे, पार्षद डॉ नारायण चतुर्वेदी, भिज्ञेश यादव, लियाकत अली, क्रांति ताम्रकार, सूरज नामदेव, अमित टंडन, विक्की टंडन, मोहसिन खान, आशीष देवांगन, शुभम बघेल, पुनेन्द्र साहू, अमन जंघेल, राहुल जंघेल, ठंढार सरपंच तानसेन साहू, सरपंच पूरन मरकाम, सरपंच इमरान खान, सरपंच डोगेन्द्र सोरी, दिनेश रजक, इजराइल खान, नवीन चौबे, पुरषोत्तम यादव, नीलकमल रोडगे, माहंगु कोसरिया, कन्हैया कुर्रे आदि ने ओगरे को बधाई दी।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
