इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 8 एवं 9 फरवरी को आयोजित होंगी डिप्लोमा और 10 से 15 फरवरी मे प्रायोगिक परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // IKSVV EXAM: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में सत्र 2024 – 25 के लिए डिप्लोमा की परीक्षाएं 8 एवं 9 फरवरी को आयोजित होंगी।
डिप्लोमा परीक्षा के लिये जारी समय-सारणी के अनुसार शनिवार 8 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक विद प्रथम वर्ष(संगीत/नृत्य), विद अंतिम वर्ष (संगीत/नृत्य), कोविद प्रथम वर्ष(संगीत/नृत्य), कोविद अंतिम वर्ष(संगीत/नृत्य), द्विवर्षीय लोकसंगीत डिप्लोमा प्रथम वर्ष एवं द्विवर्षीय लोकसंगीत डिप्लोमा अंतिम वर्ष की प्रथम परीक्षा आयोजित होंगी। IKSVV EXAM

इसी तरह रविवार 9 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक प्रथमा अंतिम वर्ष(संगीत/नृत्य), मध्यमा प्रथम वर्ष(संगीत/नृत्य), मध्यमा अंतिम वर्ष(संगीत/नृत्य), गीतांजलि जूनियर डिप्लोमा, गीतांजलि सीनियर डिप्लोमा, एकवर्षीय योग डिप्लोमा, एकवर्षीय लोकसंगीत डिप्लोमा, द्विवर्षीय आर्ट एप.कोर्स(पीटीजी) प्रथम वर्ष, एक वर्षीय डिप्लोमा थियेटर एवं एक वर्षीय डिप्लोमा साउंड रिकार्डिंग एंड रि-प्रोडक्शन की परीक्षा होंगी। IKSVV EXAM
वहीं अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक विद प्रथम वर्ष(संगीत/नृत्य), विद अंतिम वर्ष (संगीत/नृत्य), कोविद प्रथम वर्ष(संगीत/नृत्य), कोविद अंतिम वर्ष(संगीत/नृत्य), द्विवर्षीय लोकसंगीत डिप्लोमा प्रथम वर्ष एवं द्विवर्षीय लोकसंगीत डिप्लोमा अंतिम वर्ष की द्वितीय परीक्षा आयोजित होंगी। खैरागढ़ परीक्षा केन्द्र सहित विश्वविद्यालय के संबद्ध सभी परीक्षा केन्द्रों के समस्त विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य संपन्न होंगी। IKSVV EXAM
Diploma exams will be held on 8th and 9th February and practical exams will be held from 10th to 15th February at Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya
