बारिश के पहले ही आसमान से टूटी आफ़त: कड़कती बिजली ने ली खेत में काम कर रही एक महिला की जान, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। बारिश के पहले ही आसमान से आफ़त खेत मे काम कर रही महिलाओ पर टूटी। गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम दौजरी में एक दुखद घटना घटी, जब खेतों में काम कर रही ग्रामीण महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिरी।
ग्राम दाऊजरी में तकरीबन 3: 30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली, और तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान से बिजली गिरी। यह बिजली खेत में काम कर रहीं चार महिलाओं पर आ गिरी।
इस हादसे में राज बाई कश्यप (50 वर्ष), पत्नी तुलाराम कश्यप की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उनके साथ काम कर रहीं तीन महिलाएं बिरझा यादव (55), शशि यादव (50) और बुधियारिन बाई यादव (60) – गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें तुरंत गंडई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुट हए है।


