Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठेगा जिला सचिव संघ

चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठेगा जिला सचिव संघ
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश पंचायत जिला सचिव संघ एक दिवसीय हड़ताल पर बैठेंगे. उक्त मांग को पूरी करने सचिव संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में सचिव संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू, खुमान यादव, जोगेश्वर धनकर, धु्रव कुमार, बालक राम वर्मा व सियाराम साहू सहित अन्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय दाऊ कल्याण सिंह भवन रायपुर की पंचायत सचिवों की सेवा शर्ते मार्गदर्शिका क्र.3640 (ए) पग्राविवि/22/2008 29 अगस्त 2008 में उल्लेखित स्थानांतरण नीति का पालन किया जाये..चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठेगा जिला सचिव संघ

    इसे भी पढ़ेंVIDEO: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कही ये बात..प्रदर्शन की भी दी चेतावनी

ग्राम पंचायत सविचों को वेतन प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से खातें में भुगतान किया जाये लेकिन माह दिसम्बर 2022 की वेतन भुगतान लंबित है. ग्राम पंचायत सचिवों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 की अनुसूची- दो में उल्लेखित वेतन का निर्धारण सन् 2018 में होने के बाद अंतर की ऐरियर्स राशि भुगतान अतिशीघ्र किया जाये जो विगत 4 वर्षों से लंबित है.

Sachin patel study point

छुईखदान ब्लॉक में संलग्न सचिवों के संबंध में पूर्व में जारी किये गये सीईओ की अनुशंसा अनुसार रिक्त पंचायत में पदस्थ किया जाये जो लंबित है. सचिव संघ ने बताया कि उपरोक्त मांग एवं समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो शासन-प्रशासन के विरूद्ध जिले के समस्त सचिव एक दिवसीय हड़ताल पर जायेंगे.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!