Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

10 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला विकास संघर्ष मोर्चा ने सौपा SDM को ज्ञापन

नगर विकाश के समस्याओं को लेकर जिला विकाश संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र भुआर्य के समक्ष
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नगर विकाश के समस्याओं को लेकर जिला विकाश संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र भुआर्य के समक्ष 10 सूत्रीय मांगों के लेकर ज्ञापन सौपा गया जिसमें

1. अम्बागढ़ चौकी,मोहला, मानपुर, गढ़चिरोली, चन्द्रपुर आदिवासी वन बहुल क्षेत्र है जो गंभीर रूप से वाम उग्रवादी नक्सली समस्या से ग्रसित है जहाँ विकास नहीं हो पा रहा है । जनसुविधा और विकास के लिए राजनांदगॉव, डोंगरगढ़, अं.चौकी, मानपुर, गढ़चिरोली,चन्द्रपुर से हैदराबाद रेल लाईन बनाकर रेल सुविधा से जोड़ा जाए ।

study point kgh

2. पर्यटन स्थल अम्बागढ़ का पुरातात्विक सर्वेक्षण कर पर्यटकों के लिए पार्क, पिकनिक स्थल प्राचीन मूर्तियॉ और भित्ती चित्र का संरक्षण किया जाय । सांकरदाहरा में पार्क बनाया जाय । ओटेबांधा प्राचीन हनुमान मंदिर में पर्यटन सुविधा पार्क बनाया जाय तथा यहाॅ वहाॅ बिखरे प्राचीन भगवान बुद्ध मूर्तियों का संरक्षण किया जाय तथा मोंगरा बैराज में पिकनिक स्थल व पार्क निर्माण किया जाय।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

3. कुमर्दा तहसील को विकासखण्ड (ब्लॉक) घोषित किया जाय ।

4. अंचल के आम निस्तार के सड़कों, धरसा, सराय, पारम्परिक गोठान, स्कूल, बाजार,तालाबों, व घांस चराई भूमि, शासकीय आम निस्तार की भूमियों पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है । जिसे आम जनता को अनेक कठिनाईयॉ और असुविधा होती है, ऐसे सभी अतिक्रमण अवैध कब्जा को हटाया जाना आवश्यक है.

5. अंचल के नगर व गांवों के प्राकृतिक नालों व आम निस्तार के शासकीय तालाबों,निजी तालाबों में जल भराव नहीं किये जाने के कारण पानी नहीं होने से पशु-जीव जन्तु प्यासे हो जाते हैं तथा आम जनता को निस्तार की सुविधा नहीं हो पाता । उचित जलभराव कराया जाय ।

6.अंचल के नगर व गांवों में जहाँ शासकीय आम निस्तार का तालाब नहीं है । वहाँ पर शासकीय आम निस्तार का तालाब बनाया जाय या निजी तालाबों का अधिग्रहण किया जाने की कार्यवाही की जाय ।

7.अंचल में गो तस्करी से पशुधन की हानि हो रही है । गाँव-गाँव शराब, गांजा, नशीली दवाईयों, ड्रग्स की तस्करी कर अवैध रूप से बिक्री किया जाता है । अंचल के युवा पीढ़ी को नशे का आदि बनाया जाने कार्य चलाया जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । ऐसे अवैध कार्य करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय और यह अवैध कार्य को बंद कराया जाय ।

8.यातायात का शासन द्वारा अंचल में आए दिन वाहनों से सड़क दुर्घटनाएँ होती है ।निगरानी सुधार करने के पोलिस व्यवस्था सुदृढ़ करने की नितान्त आवश्यकता है । नशे में गाड़ी चलाने, तीव्रगति से गाड़ी चलाने, बस्ती में 25 से 30 तक के गति से अधिक अवैध वाहन चालन को बंद किया जाय । बिना लाईसेंस के गाड़ी चलाने पर तथा कम उम्र के बच्चों के गाड़ी चलाने पर रोक लगाई जाय ।

9.अंचल में सत्य सनातन धर्म के संतों, शास्त्रों, रहन-सहन, पूजा-प्रार्थना, देवी-देवताओं के विरूद्ध अपमान व घृणा फैलाया जा रहा है । भोले-भाले कम पढ़े लिखे ग्रामीण आम जनताओं को झूठ बोलकर, धन का प्रलोभन, भ्रम फैलाकर, स्वास्थ्य ठीक होने की बात कहकर धर्मान्तरण कर ईसाई बनाया जा रहा है । जिसके लिए गांव-गांव में प्रार्थना सभा स्थल बनाया गया है और धन बल, छल से ग्रामीण भोले-भाले जनमानस को धर्मान्तरण कराया जा रहा है जिससे गांव के अनेक घरों में विवाद हो रहा है । इसलिए आपराधिक, अवैध प्रार्थना सभा भवन व स्थलों, धर्मान्तरण प्रार्थना सभाओं को बंद किया जाय । पशुधन तस्करी, नशीली गोली, गांजा, शराब की अवैध बिक्री,धर्मान्तरण कार्य करने वाले नक्सली माओ उग्रवादी, जेहादी आतंकवादी, राष्ट्रविरोधी कार्य, समाज विरोधी, धर्म विरोधी सुनियोजित ढंग से षडयंत्र कराया जा रहा है जिसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय ।नगर विकाश के समस्याओं को लेकर जिला विकाश संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र भुआर्य के समक्ष

10. भारतीय सभ्यता,संस्कृति, धर्म – देवी देवताओं, धर्म ग्रंथों व संत महात्मा और समाज का निन्दा अपमान करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कड़ी कार्यवाही किया जाय । अंचल के सामाजिक कार्यकर्ताओं, सोशल एक्टिविस्ट, जनसेवकों को डराने-धमकाने के लिये और फँसाने के षडयंत्र व झूठा रिपोर्ट किया जाता है । उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय । अतः उपरोक्त गंभीर जनसमस्याओं का शीघ्र निराकरण व कार्यवाही करने की बात कही है


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?