इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में डाॅ. सौमित्र तिवारी ने कुलसचिव का पदभार किया ग्रहण
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलसचिव के पद पर डाॅ. सौमित्र तिवारी ने पदभार ग्रहण किया है। डाॅ. सौमित्र तिवारी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में सहायक प्राध्यापक, फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नाॅलाजी, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के पद पर पदस्थ थे। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद डाॅ. सौमित्र तिवारी ने सोमवार 9 जून को विश्वविद्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। IKSVV

विश्वविद्यालय की प्रगति और सर्वांगीण विकास में मिलेगा बेहतर योगदान
डाॅ. तिवारी ने कैमिकल इंजीनियरिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से पीएच.डी. (डाॅक्टरेट) की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें 13 साल प्राध्यापक का शैक्षणिक अनुभव रहा है साथ ही 8 वर्ष तक शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के संचालक रह चुके हैं। प्रशासनिक रूप से भंडार, वाहन आदि का प्रभार भी रहा है। आप योग साइंस के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपका वृहद अनुभव रहा है। आप शिक्षक संघ के संस्थापक के रूप में लंबे समय तक संघ का नेतृत्व भी किये हैं। कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर डाॅ. सौमित्र तिवारी ने कुलपति प्रो.(डाॅ.) लवली शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को कुलसचिव मिलने से विश्वविद्यालय की प्रगति और सर्वांगीण विकास में बेहतर योगदान मिलेगा। IKSVV

यह भी पढ़ें : IKSVV Admission update : कला साधना की तपस्थली इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कला की नई क्रांति,विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य का आरंभ !
कुलसचिव ने कहा कि वें अपनी तन्मयता से अपने अनुभवों का उपयोग विश्वविद्यालय की उन्नति के साथ ही खैरागढ़ को देने की कोशिश करेंगे। मुझे गर्व है कि मैं गौरवशाली विश्वविद्यालय का कुलसचिव बना हूं। कुलसचिव का विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.डाॅ. राजन यादव, डाॅ. मंगलानंद झा सहायक प्राध्यापक, विजय कुमार सिंह सहायक कुलसचिव, डाॅ. कौस्तुभ रंजन सहायक प्राध्यापक, प्रभारी कुलपति सचिवालय सी.पी. गायकवाड सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Dr. Soumitra Tiwari took over as Registrar at Indira Kala Sangeet University
