छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा की अनुशंसा पर दलेश्वर साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र प्राधिकरण पूंजीगत मद व आदिवासी विकास प्राधिकरण से अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया ने विकास कार्य के लिए लाखो की स्वीकृति दी है.
इन कामों की स्वीकृति..
जिसमें भीमपुरी सामुदायिक भवन साहू पारा 3 लाख, लालपुर सामुदायिक भवन सह मंच शीतला मंदिर के सामने 5 लाख, ढ़ाबा (गंडई) शीतला के पास भवन में आहता निर्माण 3 लाख, चन्दैनी खैरागढ़ मे सामुदायिक भवन महिला समूह के लिए 5 लाख, धारिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख, नर्मदा में कबीर कुटीर के पास कक्ष निर्माण 2 लाख, बोरई मंच निर्माण लोधी पारा 2 लाख, पेटी पंचायत जालबांधा सामुदायिक भवन शीतला के पास 3 लाख, कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 7 लाख, मदनपुर सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 7 लाख, बफरा सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 7 लाख, बाजार अतरिया सामुदायिक भवन निर्माण गढ़रिया पारा 10 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है।
इसी तरह नचनिया सामुदायिक भवन निर्माण झालियापारा 5 लाख, कोड़का गोपालपुर सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 7 लाख, बाजार अतरिया सामुदायिक भवन आदिवासी पारा 7 लाख, गोदरी सामुदायिक भवन निमार्ण शीतला पारा 3 लाख , बघमर्रा सामुदायिक भवन निर्माण सर्व समाज 10 लाख, सोनपुरी गौठान में तार फेंसिंग कार्य 5 लाख, पद्मावतीपुर शौचालय निर्माण स्कूल में 2 लाख, चकनार तालाब में महिलाघाट/पचरीकरण के लिए 3 लाख, गर्रा नाली निर्माण 2 लाख, कौड़िया तालाब में पचरीकरण व घाट निर्माण 3 लाख कुटेलिकला याद राम के घर से शीतला तक गली कांक्रिटीकरण 3 लाख, सोनभठ्ठा गली कांक्रिटीकरण कार्य 3 लाख, उरतुली सी.सी. रोड निर्माण मंच के सामने 5 लाख, बोदागढ़ सी.सी. रोड निर्माण कार्य, बोदागड़ से महामाया पहुंच मार्ग में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छुईखदान जनपद क्षेत्र के ग्राम ढाबा में आदिवासी ध्रुव गोड समाज मंगल भवन निर्माण के लिए 10 लाख व ग्राम धोधा में महिला घाट निर्माण 7 लाख, सहित क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किये हैं.
विधायक ने आभार व्यक्त किया..
इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ओबीसी प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू और आदिवासी प्राधिकरण अध्यक्ष लालजीत राठिया को विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।