Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

नपा CMO को स्पष्टीकरण नोटिस..सप्ताह भर में देना होगा जवाब..ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें..

नपा CMO को स्पष्टीकरण नोटिस..सप्ताह भर में देना होगा जवाब..ये है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। जिसका जवाब सप्ताह भर में देना होगा।

यह नोटिस कबीरधाम में पदस्थ होने के समय मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता का पालन ना कर वित्तीय अनियमितता मानते हुए दिया गया है।नपा CMO को स्पष्टीकरण नोटिस..सप्ताह भर में देना होगा जवाब..ये है पूरा मामला

ये है आरोप

राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ से नोटिस कहा गया है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत कार्यालयीन आदेश के अनुक्रम में पीएमयू द्वारा प्रस्तुत परीक्षण रिपोर्ट अनुसार कबीरधाम यूपीएसएस द्वारा दवा क्रय, वितरण एवं भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव में लगभग राशि रु.2.13,497.00 का अपव्यय किया है। साथ ही थर्ड पार्टी ऑडिट एजेंसी एवं एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा एमएमयू संचालन एजेंसी पर लगाये गए क्रमशः राशि रू.17,07,880.00 तथा राशि रू.6,00,500.00 इस प्रकार कुल राशि रु.23,08,380.00 के अर्थदण्ड में से राशि रू. 2,28,000.00 मात्र अधिरोपित करना पाया बताया गया है। जिसमे शेष राशि को अधिरोपित नहीं करना पाया गया। जिसे योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता का पालन नहीं करते हुए, वित्तीय अनियमितता किया जाना परिलक्षित होना माना है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सप्ताह भर में देना होगा स्पष्टीकरण

इसके संबंध में लिखित स्पष्टीकरण 07 दिवस की समय सीमा में प्रस्तुत करने कहा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने अथवा स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं पाए जाने की स्थिति में एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ ही वित्तीय हानि की वसूली वेतन अथवा राजस्व बकाया वसूली नियमों के प्रावधानों के तहत वसूली की होगी।

palika cmo notish नपा CMO को स्पष्टीकरण नोटिस..सप्ताह भर में देना होगा जवाब..ये है पूरा मामला

Explanation notice to CMO of Nagar Palika..will have to reply within a week..this is the whole matter




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!