Breaking
Mon. Apr 21st, 2025

एफ.एल.एन. पर हुआ चार दिवसीय कार्यशाला..40 संकुलों से 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

एफ.एल.एन. पर हुआ चार दिवसीय कार्यशाला..40 संकुलों से 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
एफ.एल.एन. पर हुआ चार दिवसीय कार्यशाला..40 संकुलों से 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ // राजपूत क्षत्रीय भवन में निपुण भारत मिशन अंतर्गत चार दिवसीय एफ. एल. एन. पर कार्यशाला आयोजित हुई।कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी केव्ही राव ने समस्त प्रशिक्षार्थियों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्य एवं आवश्यकता क्यों है, उक्ताशय की जानकारी देते हुए बच्चों में बुनियादी साक्षरता व गणितीय ज्ञान की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए गम्भीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।.

ज्ञात हो कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत फॉउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमरेसी की कार्यशाला आयोजित हुई जिसका मूल उद्देश्य 3 से 9 वर्ष के बच्चों को बुनियादी साक्षरता व सँख्यात्मकता का ज्ञान कराया जाना है।अर्थात बालवाड़ी में खेल खेल में शिक्षा के साथ साथ कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को समझ के साथ पढ़कर अर्थ करना तथा गणित के चारों संक्रियाओं को हल कर सकना है।

study point kgh

मास्टर ट्रेनर भगवती प्रसाद सिन्हा व हेमंत वर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को वो सभी टूल व तकनिक दिए गए हैं जिससे शिक्षक आसानी से अपने कक्षा के बच्चों का आकलन कर सकते हैं, इसके साथ साथ भाषायी कौशल,गणितीय कौशल,गतिविधियां,टॉय टी एल एम,अंगना म शिक्षा,सामुदायिक सहभागिता, आदि विषयों पर पूरी जानकारी दी गई।कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा विकास खंड खैरागढ़ के द्वारा किया गया।निपुण भारत मिशन अंतर्गत चार दिवसीय एफ. एल. एन. पर कार्यशाला आयोजित हुई।कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी केव्ही राव ने समस्त प्रशिक्षार्थियों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्य एवं आवश्यकता क्यों है, उक्ताशय की जानकारी देते हुए बच्चों में बुनिया

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ें: धान खरीदी केंद्र मे अवैध रूप से बेचते धान कोचिया से 20 क्विंटल धान जब्त

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुजीत चौहान ने बताया कि खैरागढ विकासखण्ड के 40 संकुलों से 80 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में विकासखंड शिक्षाधिकारी महेश भुआर्य,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढालेंद्र देवांगन ,किशोरीलाल अमेला,अमरीका देवांगन का भी सहयोग मिला,कार्यशाला को सफल बनाने में संकुल समन्वयक निमेष सिंह,निखिल सिंह,प्रयाग सिंह,भानुप्रताप मेश्राम,यशवंत ठाकुर, कोमल कोठारी,तथा प्रथम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर इरफान सर आदि का बहुत बड़ा योगदान रहा।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?