Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

ऋचा जोगी जाति प्रकरण..जोगी कांग्रेस ने किया गृहमंत्री बंगले का घेराव करने..जमकर हुआ हंगामा

ऋचा जोगी जाति प्रकरण..जोगी कांग्रेस ने किया गृहमंत्री बंगले का घेराव करने..जमकर हुआ हंगामा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  रायपुर // छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे दिवंगत नेता अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी पर गलत जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आरोप में केस दर्ज होने के बाद जोगी कांग्रेस और सरकार के बीच टकराहट देखी जा रही है । शुक्रवार को जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आवास का घेराव किया। इस दौरान जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, रायपुर के कटोरा तालाब स्थित जोगी निवास में बड़ी तादाद में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता जमा हुए और वहां से रैली माध्यम से गृह मंत्री साहू के बंगले की तरफ बढ़े। इस बीच पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अपनी तैयारी की थी। यही कारण रहा कि पुलिस कबीर चौक में ही बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने मे सफल रही।.

विज्ञापन..

जोगी कांग्रेस युवा मोर्चा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब पूर्व सीएम अजीत जोगी कांग्रेस पार्टी में थे, तब तक कांग्रेस की नजरों में आदिवासी थे,लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़कर नई पार्टी का गठन किया,तब उन्हें गैर आदिवासी माना जाने लगा। आज जब उनका स्वर्गवास हो गया है, तो भी उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।  बीजेपी और कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जोगी परिवार को मिलने वाले समर्थन से डर गई है और अब झूठी एआईआर करवा रही है। यह भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को जोगेरिया हो जाता है और वह इसी प्रकार से झूठे आरोप लगाती हैं। उन्होंने सरकार से प्रश्न पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ही बता दें कि अमित और ऋचा जोगी की असली जाति क्या है, या फिर वह घोषणा कर दे कि जोगी परिवार पूरे भारत में एकमात्र ऐसा परिवार हैं,जिसकी कोई जाति ही नहीं है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     इसे भी पढ़ें: धान खरीदी केंद्र मे अवैध रूप से बेचते धान कोचिया से 20 क्विंटल धान जब्त

यह है मामला..

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ गलत जाति प्रमाण पत्र पेश करने के प्रकरण में एआईआर दर्ज कर ली है।अजीत जोगी के पुत्र और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के विरुद्ध सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कराया है। शिकायत में बताया गया है कि शादी से पहले उनका नाम ऋचा रुपाली साधु था,जिन्होंने अवैध तौर पर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र तैयार कर इसे इस्तेमाल किया है, इसलिए ऋचा के विरुद्ध सामाजिक प्रस्थिति प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध क्रमांक 651 दर्ज किया गया है। इधर इस मामले में ऋचा जोगी ने कोर्ट जाने की बात कही है।


oneindia


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक