छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// विशेष सचिव चंदन कुमार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर ने प्रदेश भर में स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था को देखते हुए, सुविधा को और विस्तार करने के लिए प्रदेश भर में 535 प्राथमिकता धारियों छात्र छात्राओं को प्रदेश भर के जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,के लिए एमबीबीएस चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम वर्ष 2018 बैच के चिकित्सा स्नातक उत्तीर्ण अनुबंध अनुसार 2 वर्ष की संविदा सेवा का अवसर प्रदान करते हुए नौजवानों छात्र छात्राओं को पदस्थापना स्थल में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किए जाने का आदेश 03 अगस्त को जारी किया गया है।

ज्ञात हो की जनपद पंचायत छुईखदान के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा युवा नेता खम्हन ( शिब्बु ) ताम्रकार के नेतृत्व में विगत दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के चलते गंडई सहित अंचल के लोगों को उचित समय पर इलाज नहीं मिल पाता इस समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मुलाकात कर गंडई हॉस्पिटल में एमबीबीएस डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स की मांग को प्राथमिकता के आधार पर मंत्री जायसवाल से मांग किया था, जिस पर स्वास्थ मंत्री ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया था,और मांग के महज कुछ दिन के बाद पूरे प्रदेश भर में डॉक्टरों की नियुक्ति कर स्वास्थ्य अमला में तेजी और विस्तार कर दी है।
इन डॉक्टरों की हुई 02 वर्ष के लिए गंडई में सविदा नियुक्ति
प्रशासनिक आदेश के तहत डॉक्टर धनंजय जंघेल ,डॉक्टर खिलेश चंद्राकर, डॉक्टर चूरेंद्र कुमार खरे, अरशद रजा शेख, इन चारों मेडिकल अफसर डॉक्टरों की नियुक्ति गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 वर्ष की संविदा आधार पर की गई है गंडई में पहले से डॉक्टर दीप्ति जांगड़े, डॉक्टर विजेंद्र साहू, मेडिकल ऑफिसर के रूप 02 वर्ष के बॉन्ड के आधार पर सेवा दे रहे है, और अभी 30 जुलाई 2024 को इसी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर योगेश दीवान की सेवा 2 वर्ष पूर्ण होने पर समाप्त की गई है।
वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा के लिए भी दो डॉक्टरों की नियुक्ति भी की गई है जिसमें डॉक्टर रूपाली भूरिया, डॉक्टर टोमन लाल कोठारी, की नियुक्ति साल्हेवारा पीएससी के लिए की गई है, गंडई और साल्हेवारा में 06 नवीन डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर खम्हन ताम्रकार एवं उसकी टीम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद संतोष पांडे को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
