Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाए आरोप बंटवारे के लिए लड़ रहे भाजपा के नेताः बघेलV/S डॉ. रमन: डेढ़ साल से कौन-कौन जेल में है भूपेश बताएं

Former Chief Minister alleges that BJP leaders are fighting for division: Baghel V/S Dr. Raman: Bhupesh should tell who all have been in jail for one and a half years
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// शहर में रविवार को सर्व यादव समाज और कोसरिया यादव समाज की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का समापन कार्यक्रम रखा गया था। सर्व यादवं समाज के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शिरकत की तो वहीं कोसरिया यादव समाज के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि थे।

 

विज्ञापन..

बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह कहकर खलबली मचा दी कि अब भाजपा के लोग सरकार आने के बाद बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा सुनने में आया है और कुछ अखबारों में खबर भी प्रकाशित हुई है। इसलिए ऐसा कहना पड़ रहा है। पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। लगातार बलात्कार की घटना हो रही है। गैंगरेप जैसी घटनाएं लगातार होने से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।Former Chief Minister alleges that BJP leaders are fighting for division: Baghel V/S Dr. Raman: Bhupesh should tell who all have been in jail for one and a half years

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

बघेल ने दुर्ग एसपी को गुंडा कहकर संबोधित करने के सवाल पर बताया कि एक चार साल की मासूम दूराचार का शिकार होती है। दो डॉक्टरों की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो रही है पर पुलिस वाले खबर प्रकाशित करने वालों को धमका रहे हैं। मामला रफा-दफा करने में जुटे हैं।

 

इधर पूर्व सीएम बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला जैसे मामलों में डेढ़ साल से कौन-कौन जेल में हैं। इसका खुलासा भूपेश बघेल को करना चाहिए। डॉ. रमन ने कहा कि ईडी, आईटी जैसी संस्थाएं किन लोगों की जांच कर रही है। इन मामलों में किन पर कार्रवाई हो रही है, बघेल को सार्वजनिक करना चाहिए और भाजपा की चिंता उन्हें छोड़ देनी चाहिए।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!