Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

यहाँ जल्द खुलेगा सरकारी IVF सेंटर, मां बनने का सपना होगा साकार

छत्तीसगढ़ के रायपुर में जल्द खुलेगा सरकारी IVF सेंटर, मां बनने का सपना होगा साकार
खबर शेयर करें..

छयहाँ जल्द खुलेगा सरकारी IVF सेंटर, मां बनने का सपना होगा साकार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // रायपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में उन महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जो लंबे समय से मां बनने का सपना देख रही हैं। जल्द ही अस्पताल के स्त्री रोग और प्रसूति विभाग (ऑब्स एंड गायनी) में एक इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) सेंटर शुरू होने जा रहा है। यह सेंटर उन जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण निजी अस्पतालों का महंगा इलाज नहीं करा पाती हैं। Government IVF Centre


लाखों का खर्च होगा मुफ्त, आयुष्मान योजना से मिलेगा लाभ

निजी अस्पतालों में IVF का इलाज काफी महंगा होता है और खर्च का कोई निश्चित हिसाब नहीं होता। कई बार जरूरतमंद परिवारों को इलाज के लिए कर्ज तक लेना पड़ता है। लेकिन, आंबेडकर अस्पताल में यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध होगी। इससे महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि मां बनने का उनका सपना भी पूरा हो सकेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डॉक्टरों के अनुसार, आंबेडकर अस्पताल में हर महीने 60 से 70 महिलाएं IVF तकनीक से मां बनने की इच्छा जाहिर करती हैं। फिलहाल, रायपुर या एम्स में भी सरकारी स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण महिलाओं को निजी सेंटरों में जाना पड़ता है। राजधानी में करीब 20 निजी IVF सेंटर हैं, जहां इलाज का खर्च लाखों में होता है।छत्तीसगढ़ के रायपुर में जल्द खुलेगा सरकारी IVF सेंटर, मां बनने का सपना होगा साकार Government IVF Centre

क्या है IVF तकनीक?

IVF यानी ‘इन विट्रो फर्टिलाइजेशन’ एक आधुनिक प्रजनन तकनीक है। इसमें महिला के अंडे और पुरुष के शुक्राणु को शरीर के बाहर, एक लैब में मिलाया जाता है। इस प्रक्रिया से भ्रूण (एम्ब्रीओ) तैयार होता है, जिसे बाद में महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। यह तकनीक खासकर उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है, जिन्हें प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में परेशानी हो रही है। Government IVF Centre

Government IVF Centre सेंटर के लिए नौ पदों पर होगी भर्ती

इस सेंटर के संचालन के लिए नौ पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें विशेषज्ञ डॉक्टर और तकनीशियन शामिल होंगे। भर्ती किए जाने वाले पदों में एक एंड्रोलॉजिस्ट, दो एंब्रियोलॉजिस्ट, चार एमएससी बायोटेक्नोलॉजिस्ट, और दो काउंसलर के पद शामिल हैं। गायनेकोलॉजिस्ट पहले से ही अस्पताल में उपलब्ध हैं, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। Government IVF Centre

खबर मे बताया कि इस सेंटर से उन महिलाओं को मां बनने का अवसर मिलेगा जो प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं कर पा रही हैं। राज्य सरकार ने मार्च के बजट में इस सेंटर के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव मांगा और अब जरूरी स्टाफ और उपकरण खरीदने की तैयारी की जा रही है। यह सरकारी पहल निःसंतानता के दर्द से जूझ रहे परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। Government IVF Centre

Government IVF centre to open soon, dream of becoming a mother will come true : source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!