Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

दो दिन से लापता बालिका का कुंआ में मिला शव.. हत्या या फिर आत्महत्या जानने में जुटी पुलिस

दो दिन से लापता बालिका का कुंआ में मिला शव.. हत्या या फिर आत्महत्या जानने में जुटी पुलिस Dead body of a girl missing for two days found in a well.. Police trying to find out murder or suicide
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// ग्राम पंचायत जगमड़वा में दो दिन से लापता किशोरी का शव उसी के घर के पीछे कुंआ में तैरते मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगमड़वा निवासी शीतल साहू पिता रोमन साहू जंगलपुर हायर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत थी, जो बीते रविवार रात में घर से लापता थी। सोमवार सुबह जब उसके परिजन अपनी बेटी को घर पर नहीं पाया तो घर, आस-पड़ोस एवं अपने परिचितों से संपर्क कर पता लगाने का प्रयास किया, पर बालिका का कहीं भी पता नहीं चला।दो दिन से लापता बालिका का कुंआ में मिला शव.. हत्या या फिर आत्महत्या जानने में जुटी पुलिस Dead body of a girl missing for two days found in a well.. Police trying to find out murder or suicide

विज्ञापन..

अंततः परिजनों ने गंड़ई थाना में बालिका के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। मंगलवार दोपहर पुलिस बालिका की जांच पड़ताल में जगमड़वा पहुंची थी। बालिका को ढूंढते हुए पुलिस घर के पीछे हिस्सा में पहुंची तो वहां स्थित कुंआ में खोजबीन किया, तब वहां कुंआ में बालिका का शव तैरते हुए मिला।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आत्महत्या या हत्या कारण स्पष्ट नहीं

उक्त घटना आत्महत्या है, दुर्घटना है या हत्या यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले को सभी एंगल से जांच कर रही है। आगे मिली जानकारी के अनुसार बालिका होनहार छात्रा थी, जो अपने तीन बहनों में सबसे छोटी थी। दो बहनों का विवाह हो जाने के बाद मां-बाप का भरपूर प्यार मिल रहा था। अचानक घटित इस घटना से परिजन स्तबध हो गए हैं। वहीं यह घटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह घटना आत्महत्या है या हत्या वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

काफी मशक्कत के बाद शव को कुंआ से बाहर लाकर उसकी पहचान किया गया, जो रोमन की बेटी शीतल ही थी। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए गंडई स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।



Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें