Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

मृत शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को HighCorurt ने दी बड़ी राहत.. अनुकंपा नियुक्ति देने निर्देश

chhattisgarh-hc-highcourt
file pic
खबर शेयर करें..

मृत शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को HighCorurt ने दी बड़ी राहत.. अनुकंपा नियुक्ति देने निर्देश

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट ने मृत शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने शासन को 13 सितंबर 2021 के निर्णय के अनुसार समिति की बैठक कर याचिकाकर्ताओं को उनकी आपेक्षित योग्यता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्देश दिया है।  Shikshakarmi Anukampa Niyukti

Sachin patel study point

मृत शिक्षाकर्मीयों की पत्नियों ने लगाई थी याचिका

याचिकाकर्ता खिलेश्वरी साहू, सिद्धार्थ सिंह परिहार, अश्वनी सोनवानी, त्रिवेणी यादव, बिंद्रा आदित्य के पति छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला में शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ थे। सेवा काल के दौरान उनका निधन हो गया। High Court

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मृतक के आश्रितों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। विभाग ने आवेदकों के पास बीएड, डीएड डिग्री और शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं होने के आधार पर आवेदन को निरस्त कर दिया गया। Chhattisgarh Shikshakarmi Anukampa Niyukti

 

सभी याचिकाओं को किया क्लब, सुनाया आदेश

इसके खिलाफ आवेदकों ने अधिवक्ता योगेश चंद्रा, सी जयंत राव सहित अन्य के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका लगाई। मामले में जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने सभी याचिकाओं को क्लब कर सुनवाई की।chhattisgarh-hc-highcourt

याचिका में बताया गया कि विवादित अनुकंपा नियुक्ति के मामले में निराकरण करने 13 सितंबर 2021 को कमेटी बनाई गई। आवेदक शिक्षाकर्मी पद के लिए योग्य नहीं है किंतु वे चतुर्थ श्रेणी के पद में कार्य करने के लिए तैयार है। Chhattisgarh Shikshakarmi Anukampa Niyukti

इसलिए नहीं दी अनुकंपा नियुक्ति

याचिकाकर्ताओं के दावों पर इस आधार पर विचार नहीं किया गया है कि उनके पास अपेक्षित योग्यता नहीं है। सभी शिक्षकों (पंचायत) की सेवाएं विद्यालय में समाहित (contain) कर ली गई हैं। High Court

शिक्षा विभाग के 30.06.2018 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार और वर्तमान में विभाग में शिक्षाकर्मियों के पद उपलब्ध नहीं हैं।

याचिकाकर्ताओं ने इस पद के लिए आवश्यक योग्यता हासिल नहीं की है। शिक्षा कर्मी ग्रे- I, II और III; इसलिए, उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है। Chhattisgarh Shikshakarmi Anukampa Niyukti

तथ्यों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक निर्णय लिया गया, सरकार ने विवाद के समाधान हेतु दिनांक 13/09/2021 को समिति बनाई, लेकिन उसने आज तक कोई निर्णय नहीं लिया। High Court 

कोर्ट ने 13 सितंबर 2021 की समिति को निर्णय लेकर दो माह के अंदर आश्रितों को नौकरी देने का निर्देश दिया। Chhattisgarh HC Shikshakarmi Anukampa Niyukti

High Court gives big relief to the dependents of deceased education workers.. Instructions to give compassionate appointment




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!