Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जालबांधा का लिया जायजा

Divisional Commissioner Satyanarayan Rathore inspected the Primary Health Center Jalbandha
खबर शेयर करें..

संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जालबांधा का लिया जायजा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जालबांधा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दैनिक उपस्थिति पंजी सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा भी मौजूद रहे।

विज्ञापन..

संभागायुक्त  राठौर ने ओपीडी, पैथोलॉजी, जेनरिक दवाई कक्ष, पुरूष वार्ड सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर यहाँ मौजूद स्वास्थ्य विभाग में अमले से आवश्यक जानकारी ली। वही अस्पताल परिसर एवं विशेषकर प्रसाधन कक्ष में पर्याप्त साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Divisional Commissioner Satyanarayan Rathore inspected the Primary Health Center Jalbandha

संभागायुक्त राठौर कहा कि मरीजों को मिलने वाली बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, इस तरह के मामलों में लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में शासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सभी तरह की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। निरीक्ष्रण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारी शामिल थे।

Divisional Commissioner Satyanarayan Rathore inspected the Primary Health Center Jalbandha




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक