तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर दादा और पोते की मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // गंडई-कवर्धा मार्ग में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आज सुबह करीब 7.30 बजे की है जहाँ बाइक सवार को अज्ञात डंफर ने टक्कर मर दिया। घटना की cctv फुटेज भी सामने आया है
मिली जानकारी अनुसार साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर उम्र 45 वर्ष, पत्नी इंद्राणी निर्मलकर उम्र 40 वर्ष व उनका पोता डीकेश निर्मलकर, उम्र 10 वर्ष अपनी बेटी के घर ग्राम लमरा थाना मोहगांव आए हुए थे।
वहां से वे तीनों बाइक में अपने गांव पदमी जाने के लिए आज सुबह करीब 6 बजे निकले थे जैसे ही वे गंडई के सुरही नदी पुल के पास पहुंचे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी हादसा इतना भयावह था कि परमेश्वर निर्मलकर व उनके पोते डिकेश निर्मलकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की CCTV फुटेज..
वहीं इंद्राणी निर्मलकर बुरी तरह घायल हो गई घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार हाइवा द्वारा बाइक को टक्कर मारते देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: थाने के अंदर मचा हड़कंप: युवक ने किया ख़ुदकुशी की कोशिश, कहा मरना है और काट लिया ब्लेंड से गला
घटना के बाद मौके पर आस पास मौजूद लोग पहुंचे व तत्काल एंबुलेंस व पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायल महिला इंद्राणी निर्मलकर का इलाज गंडई के शासकीय अस्पताल में जारी है।
बाइक को ठोकर मारकर हाइवा वहां से फरार हो गई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


