छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के वार्ड 6 स्थित खुसरो मैदान में 18 से 24 जून तक आस्था उमड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। इसे लेकर 17 जून को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सात दिन तक चलने वाली कथा को सुनने एक ही दिन पहले ही हजारों श्रद्धालु गंडई पहुंचे। श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला सात दिन तक चलता रहेगा। उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन गंडई की ओर सात दिन के लिए भारी वाहनों का प्रतिबंधित कर दिया है। आवाजाही के लिए रूट तय किए गए हैं। वहीं पार्किंग के साथ ही रूट को डायवर्ट भी किया गया है।

17 जून को टिकरीपारा वार्ड 14 स्थित प्राचीन शिव मंदिर से सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं पीली साड़ी में यात्रा में शामिल हुईं। विधिवत पूजा-अर्चना कर पंडित गौकरण शर्मा ने यात्रा शुरू कराई। रॉक धुमाल, राम प्रभात फेरी भजन मंडली सोनभट्ठा खैरागढ़ द्वारा रास्ते भर भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। श्रद्धालु धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ी गीतों पर जमकर झूमते रहे। इस दौरान लस्सी का भी वितरण हुआ। ठेठवार समाज द्वारा शिव भक्तों के लिए गंडई वार्ड 7 स्थित टॉकीज के सामने पंडाल लगाकर लस्सी का वितरण किया। सांसद संतोष पांडे मां गंगई मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं के साथ कथा पंडाल तक पैदल गए।
हजारों की संख्या में महिलाएं हुई शामिल..
कलश यात्रा में 8 हजार महिलाएं शामिल हुईं। रास्ते भर शिव भक्ति के गीत गाए। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 17 जून सोमवार को सीहोर से फ्लाइट से राजधानी रायपुर पहुंचे। आयोजक समिति वाले एयरपोर्ट पहुंचकर कार से लेकर शाम 5 बजे मां गंगई मंदिर पहुंचे। इसके बाद बनाए गए निवास स्थान गए। दूसरे दिन 18 जून से शिव भक्तों को कथा सुनाएंगे। Pandit Pradeep Mishra
रास्ते भर बरसाए गए फूल
वार्ड 15 के पार्षद दिलीप ओगरे ने पंडाल लगाकर शिव भक्तों की सेवा की। राजधानी रायपुर से 50 किलो गेंदे का फूल मंगवाया और कलशधारी महिलाओं पर पुष्पवर्षा की। बिस्किट और पानी पाउच का वितरण किया। जिला पटेल समाज के संरक्षक सुखदेव पटेल ने धनगाव बिरोड़ा से 15 किलो फूल मंगाकर पोस्ट ऑफिस के सामने पुष्पवर्षा की। रास्तेभर भीखम ठाकुर, रितेश अग्रवाल की टीम, राजपूत समाज सहित अन्य ने जगह-जगह रंग बिरंगे पेयजल की व्यवस्था की थी। Pandit Pradeep Mishra
पार्किंग के लिए यहाँ है व्यवस्था |
⭕ धमधा-दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक पारख मैदान एचपी गैस के पास, गंडई फॉरेस्ट नाका के पास वाहन पार्क करेंगे
⭕ राजनांदगांव तथा खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहन चालक शासकीय कालेज गंर्डई, सब्जी मंड़ी में पार्किंग करेंगे
⭕ कवर्धा की ओर से आने वाले वाहन चालक लिमो नादिया के पास आम बगीचा, ढाबा बूढासागर में पार्किंग करेंगे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
