Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

ऐतिहासिक शोभायात्रा: शिवमहापुराण कथा शुरू होने से पहले गंडई में कलश यात्रा.. गूंजे महादेव के जयकारे

ऐतिहासिक शोभायात्रा: शिवमहापुराण कथा शुरू होने से पहले गंडई में कलश यात्रा.. गूंजे महादेव के जयकारे
निकली गई कलश यात्रा..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के वार्ड 6 स्थित खुसरो मैदान में 18 से 24 जून तक आस्था उमड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। इसे लेकर 17 जून को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सात दिन तक चलने वाली कथा को सुनने एक ही दिन पहले ही हजारों श्रद्धालु गंडई पहुंचे। श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला सात दिन तक चलता रहेगा। उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन गंडई की ओर सात दिन के लिए भारी वाहनों का प्रतिबंधित कर दिया है। आवाजाही के लिए रूट तय किए गए हैं। वहीं पार्किंग के साथ ही रूट को डायवर्ट भी किया गया है।

 

study point kgh

17 जून को टिकरीपारा वार्ड 14 स्थित प्राचीन शिव मंदिर से सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं पीली साड़ी में यात्रा में शामिल हुईं। विधिवत पूजा-अर्चना कर पंडित गौकरण शर्मा ने यात्रा शुरू कराई। रॉक धुमाल, राम प्रभात फेरी भजन मंडली सोनभट्ठा खैरागढ़ द्वारा रास्ते भर भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। श्रद्धालु धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ी गीतों पर जमकर झूमते रहे। इस दौरान लस्सी का भी वितरण हुआ। ठेठवार समाज द्वारा शिव भक्तों के लिए गंडई वार्ड 7 स्थित टॉकीज के सामने पंडाल लगाकर लस्सी का वितरण किया। सांसद संतोष पांडे मां गंगई मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं के साथ कथा पंडाल तक पैदल गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

हजारों की संख्या में महिलाएं हुई शामिल..

कलश यात्रा में 8 हजार महिलाएं शामिल हुईं। रास्ते भर शिव भक्ति के गीत गाए। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 17 जून सोमवार को सीहोर से फ्लाइट से राजधानी रायपुर पहुंचे। आयोजक समिति वाले एयरपोर्ट पहुंचकर कार से लेकर शाम 5 बजे मां गंगई मंदिर पहुंचे। इसके बाद बनाए गए निवास स्थान गए। दूसरे दिन 18 जून से शिव भक्तों को कथा सुनाएंगे। Pandit Pradeep Mishra 

रास्ते भर बरसाए गए फूल

वार्ड 15 के पार्षद दिलीप ओगरे ने पंडाल लगाकर शिव भक्तों की सेवा की। राजधानी रायपुर से 50 किलो गेंदे का फूल मंगवाया और कलशधारी महिलाओं पर पुष्पवर्षा की। बिस्किट और पानी पाउच का वितरण किया। जिला पटेल समाज के संरक्षक सुखदेव पटेल ने धनगाव बिरोड़ा से 15 किलो फूल मंगाकर पोस्ट ऑफिस के सामने पुष्पवर्षा की। रास्तेभर भीखम ठाकुर, रितेश अग्रवाल की टीम, राजपूत समाज सहित अन्य ने जगह-जगह रंग बिरंगे पेयजल की व्यवस्था की थी। Pandit Pradeep Mishra ऐतिहासिक शोभायात्रा: शिवमहापुराण कथा शुरू होने से पहले गंडई में कलश यात्रा.. गूंजे महादेव के जयकारे

 पार्किंग के लिए यहाँ है व्यवस्था 

धमधा-दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक पारख मैदान एचपी गैस के पास, गंडई फॉरेस्ट नाका के पास वाहन पार्क करेंगे

राजनांदगांव तथा खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहन चालक शासकीय कालेज गंर्डई, सब्जी मंड़ी में पार्किंग करेंगे

कवर्धा की ओर से आने वाले वाहन चालक लिमो नादिया के पास आम बगीचा, ढाबा बूढासागर में पार्किंग करेंगे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?