पति-पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, दो संदेही पुलिस हिरासत में
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायगढ़ // बीती रात अज्ञात आरोपियों ने पति-पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह इस मामले की जानकरी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भेंड्रा के आश्रित ग्राम कपाटडेरा निवासी गुरुवार सिंह राठिया 35 साल, मनीता राठिया 30 साल की बीती रात अज्ञात आरोपियों ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सिंह राठिया रोजी मजदूरी का काम करता था और शराब पीने का आदि था। दोनों पति-पत्नी के तीन छोटे बच्चें हैं, बीती रात मासूम बच्चों की आंखों के सामने ही आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शवों को घसीटकर आंगन में छोड़कर फरार हो गए। आज सुबह दोनों की लाश देखे जाने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई जिसमे बाद गांव के कोटवार ने घरघोड़ा थाने में पूरे मामले की जानकारी दी। दोहरे हत्या की सुचना मिलते ही घरघोड़ा थाने की पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक के साथ मौके पर पहुंची। मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात् दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते ही गांव के ग्रामीणों के अलावा पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। ![]()

बताया यह भी जा रहा है कि दोहरे हत्याकांड के मामले दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, संभवतः पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकते है।
Husband and wife beaten to death with sticks, two suspects in police custody


