IED विस्फोट, महिला आरक्षक गंभीर घायल, इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर लाया जा रहा राजधानी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सुकमा // छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से IED ब्लास्ट की खबर आ रही है। थाना फूलबगड़ी के अंतर्गत गोगुंडा जंगल के पहाड़ी इलाके में आज दोपहर करीब 1:30 बजे एरिया डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस की एक महिला आरक्षक IED ब्लास्ट की चपेट में आ गई।
घायल जवान के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर के बेहतर अस्पताल ले जाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्चिंग शुरू कर दी है![]()
वहीं इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना के संबंध में माओवादियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई थाना फूलबगड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है।
IED blast: Female constable seriously injured, being airlifted to Rajdhani for treatment: source


