Breaking
Thu. Nov 27th, 2025

श्रमिकों के लिए दिसंबर माह में इन ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मोबाइल कैंप शिविर

श्रमिकों के लिए दिसंबर माह में इन ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मोबाइल कैंप शिविर
खबर शेयर करें..

श्रमिकों के लिए दिसंबर माह में इन ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मोबाइल कैंप शिविर

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के माध्यम से श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने हेतु जिले में दिसंबर माह में भी निःशुल्क मोबाइल कैंप शिविर आयोजित किए जाएंगे।

श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण और योजनाओं के आवेदन हेतु शिविर में आधार, बैंक खाता व आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील

इन शिविरों में निर्माण कार्य एवं अन्य स्थापनाओं पर कार्यरत श्रमिक अपने पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजना आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क करा सकेंगे। विभाग ने श्रमिकों से अपील की है कि वे शिविर में आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, जैसे अपना व परिवार का आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड तथा मोबाइल ओटीपी हेतु आवश्यक मोबाइल सहित उपस्थित हों।

दिसम्बर में इन 9 पंचायत में होगा शिविर 

दिसंबर माह में जिले के दोनों विकासखंडों—खैरागढ़ एवं छुईखदान में अलग-अलग तिथियों पर कुल 09 ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित होंगे। Labour cord

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

विकासखंड खैरागढ़ में 04 दिसंबर को ग्राम पंचायत गातापार कला, 11 दिसंबर को घोंघेडबरी, 19 दिसंबर को देवरी तथा 26 दिसंबर को प्रकाशपुर में शिविर लगेंगे।श्रमिकों के लिए दिसंबर माह में इन ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मोबाइल कैंप शिविर

इसी प्रकार विकासखंड छुईखदान में 02 दिसंबर को जगमडवा, 09 दिसंबर को झुरानदी, 16 दिसंबर को पैलीमेटा, 23 दिसंबर को जीराटोला तथा 30 दिसंबर को जंगलपुर में श्रमिकों के लिए निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे।

In December, free mobile camps were organized for workers in these Gram Panchayats.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!