Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

कोपेनवागांव हत्या मामले में बेटा ही निकला बाप का हत्यारा..आरोपी पुत्र 14 घंटे में ही गिरफ्तार

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव/ खैरागढ़ // ग्राम कोपेनवागांव में हुए हत्या के मामले में बेटा ने ही अपने पिता क़ी हत्या क़ी थी। 26 मार्च क़ी को सुबह ही हत्या क़ी खबर मोहरा पुलिस को मिली थी। जिसपर जाँच के दौरान पता चला क़ी बेटा डोमेश कुमार वर्मा ही पिता का हत्यारा है।

दरअसल होली क़ी दूसरे दिन सुबह शेष नारायण वर्मा का गला, कान में गंभीर चोट पहुंचाकर प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया था। मृतक शेष नारायण वर्मा निवासी कोपे नवागांव मनोज वर्मा के घर बीच रास्ते के किनारे जहां लोग कूड़ा करकट डालते वहां पर मृत अवस्था में पड़ा था।

Sachin patel study point

चौकी प्रभारी मोहारा प्रमोद श्रीवास्तव ने विवेचना दौरान संदेही बेटा से पूछताछ करने पर पताचला कि पूर्व से पिता शेष नारायण मारपीट विवाद करता था एक बार मेरी मां को भी तलवार फेंककर मारा था। होली के दिन भी मामा लालचंद जब घर आया था तब शराब पीने की बात को लेकर वाद विवाद किया और मामा लालचंद को छोड़कर आता हू फिर तुम लोगों का मजा चखाउंगा कहते हुए चला गया। जिससे पुत्र डोमेश कुमार वर्मा द्वारा पिता की बार-बार धमकी से गुस्सा होकर आरोपी पुत्र अपने पिता को हत्या करने के लिए अपने ही घर में रखा हुआ टंगिया लेकर मनोज किराना के सामने तलाब पुल में छिपकर इंतजार करता रहा जैसे ही रात्रि 08ः30-09ः00 बजे उसका पिता शेष नारायण वापस आया तो अपने पास रखे टंगिया से गला में प्राण घातक हमला किया जो मृतक मौका पर गिर जाने पर 4-5 बार पुनः टंगिया से गला, कान, हाथ में मारकर हत्या कर दिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कोपेनवागांव हत्या मामले में बेटा ही निकला बाप का हत्यारा.. आरोपी पुत्र 14 घंटे में ही गिरफ्तार

क्लिक करें पढ़ें खबरCRIME : कोपेनवागांव में मिला 48 वर्षीय अधेड का संदिग्ध परस्थिति में शव

पूछताछ से बचने हार्ट अटैक का बहाना.. होगया अस्पताल में भर्ती 

घटना के बाद से आरोपी पुत्र डोमेश वर्मा पूछताछ व पुलिस से बचने के लिये हार्ट अटैक का बहाना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था। घटना में प्रयुक्त टंगिया में लगे होली का रंग व आरोपी के हाथ में लगे रंग एवं चोंट से प्रथम दृष्टिया ही आरोपी के उपर पुलिस को शक हो गया था, पर आरोपी के अस्पताल में भर्ती होने का नाटक करने से पुलिस को पूछताछ मे दिक्कत आ रही थी।

आरोपी को खैरागढ़ अस्पताल से लाकर पुछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया व टंगिया को पास में ही खेत डोली के झुरमुट में फेंक दिया और घटना के समय पहने अधजले कपड़े को निकालकर अपने घर में छिपाना बताया तथा बेटा द्वारा यह भी बताया गया कि पिता शेष नारायण वर्मा पूर्व में 2010 में थाना गातापार में दोहरे मर्डर में 08 साल की सजा काट चुका है।


नीलकंठ साहू राजनाँदगांव
रिपोर्ट : नीलकंठ साहू,राजनांदगांव
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!