छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// महाराष्ट्र सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के कांकेर और औंधी सीमा पर बुधवार रात गढ़चिरौली पुलिस व नक्सलियों के बीच करीब 7 घंटे तक गोलीबारी चली। लंबे समय तक चली गोली-बारी के बाद पस्त नक्सली मैदान छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए।
घटना स्थल से पुलिस ने नक्सलियों का भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ सीमा में सर्चिग तेज कर दी है।
गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि कसनसुर चातगाव दलम और औधी दलम के कुछ सशस्त्र – नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिंसक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भुमकन गांव के जंगल में जमावड़ा लगा कर बैठे हैं।
शाम 6 से रात 11 तक, फिर भोर में 4.30 बजे गोलीबारी
सूचना पर गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जंगल की ओर सर्चिग में निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। नक्सलियों व सुरक्षा बलों के बीच बुधवार शाम 6 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक गोली बारी होती रही। इस बीच देर रात में गोलीबारी बंद हो गई।
फिर नक्सलियों द्वारा भोर के साढ़े 4 बजे फिर से गोली- बारी शुरू की गई। सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ गोली से हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई के बाद पस्त पड़े नक्सली मौके से फरार हो गए।