Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

वनोपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की प्रबल संभावना को देखते कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स एवं उद्यमियों की बैठक

वनोपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की प्रबल संभावना को देखते कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स एवं उद्यमियों की बैठक
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला । कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एस जयवर्धन ने कलेक्टर कक्ष में राईस मिलर्स एवं उद्यमियों की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में वनोपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की प्रबल संभावना है। जिसे देखते हुए इस दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने वनांचल पैकेज की उपयोगिता एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए तथा उद्योग स्थापना के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने औद्यौगिक नीति 2019-2024 अंतर्गत उद्योग स्थापित करने पर विभिन्न अनुदान एवं सुविधाओं के संबंध में समीक्षा की। food processing industries  .

कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अति पिछड़े क्षेत्र की श्रेणी में होने के कारण औद्योगिक नीति अनुसार इन्हें द की श्रेणी में रखा गया है। द श्रेणी के विकासखंडों में सूक्ष्म व लघु उद्योगों में कुल निवेशित स्थायी पूंजी निवेश का 45 प्रतिशत अनुदान अधिकतम राशि 70 लाख रूपए की पात्रता होगी। food processing industries वनोपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की प्रबल संभावना को देखते कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स एवं उद्यमियों की बैठक

इस नीति के अंतर्गत राज्य के महिला उद्यमी, अनुसूचित जाति व जनजाति, सेवानिवृत्त सैनिक, नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्ति, तृतीय लिंग एवं नि:शक्तजन वर्ग के उद्यमियों द्वारा 5 करोड़ रूपए के पूंजीगत लागत तक के नवीन उद्योगों की स्थापना हेतु 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा। जिसकी अधिकतम सीमा राशि 50 लाख रूपए है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
       इसे भी पढ़ें : बैंक का अधिकारी बन ऑनलाइन ठगी झारखंड राज्य गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार..

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव बीपी वासनिक, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के नोडल अधिकारी सानू व्ही वर्गीस, खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, जिला विपणन अधिकारी प्रमोद सोम, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम आईके पटेल, राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन व अन्य राईस मिलर्स, किशोर इरपाते, सहायक संचालक एमएसएमई रायपुर उपस्थित थे।


रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम सितंबर में लगाएं गेंदा और पाएं ढेरों फूल, फूलों की बहार के लिए आसान टिप्स सावन का महीना, ऐसे करें शिव जी की आराधना.. सावधान! मोबाइल में छिपे एप्स चुरा सकते हैं आपकी फोटो और वॉलेट की डिटेल्स, जानिए कैसे बचें सागर फ़िल्म 1985 में रिलीज़ हुई थी.. जाने कुछ रोचक तथ्य