इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ को मिला नया कुलपति..
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के लिए नया कुलपति की नाम की घोषणा हो गई है। सुप्रसिद्ध सितार वादक, प्रख्यात संगीतज्ञ प्रो. डॉ. लवली शर्मा को विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया गया है।
प्रोफेसर शर्मा वर्तमान में दयालबाग़ एजुकेशनल यूनिवर्सिटी, आगरा (उत्तर प्रदेश) में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इसके पूर्व वे मानसिंह विश्व विद्यालय की कुलपति भी रह चुकी हैं।

राज्यपाल के सचिवालय द्वारा जारी आदेश में राज्यपाल की उपसचिव हिना अनिमेष नेताम ने हस्ताक्षरित किया है।
बता दे कि लोक गायिका डॉ मोक्षदा (ममता) चंद्राकर जुलाई 2024 में हटाई गई जिसके बाद से दुर्ग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर को प्रभार दिया गया था। जिसके बाद नया कुलपति के लिए चयन जारी था। IKSVV
Indira Kala Sangeet University Khairagarh gets new Vice Chancellor..
