Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

हाथ की सफाई से ज्वेलर्स को चकमा..नकली गहने थमाकर 5 लाख रुपए के हार लेकर रफू चक्कर

आर्थिक परेशानी दूर करने और घर शुद्धिकरण के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए की ठगी..जुर्म दर्ज
खबर शेयर करें..

हाथ की सफाई से ज्वेलर्स को चकमा..नकली गहने थमाकर 5 लाख रुपए के हार लेकर रफू चक्कर

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// शहर के एक ज्वेलरी दुकान में पुराने सोने-चांदी के जेवरात को बदलकर नए ज्वेलरी लेने के नाम पर नकली जेवर थमा कर 5 लाख रुपए के असली जेवरात ले जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस दो अज्ञात महिलाओं को खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस के अनुसार शहर के भारत माता चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में मंगलवार को दो महिलाएं आई और पुराने जेवरात को बदल कर नई जेवरात खरीदने का झांसा दिए। इस दौरान दुकान संचालक दोनों महिलाओं को सोने का नेकलेस व रानी हार सहित अन्य जेवरात दिखाए।

 

असली ज़ेवर दिखा.. हाथ की सफाई से नकली जेवरात को किया ट्रांसफर

शुरू में दोनों महिला दुकानदार को असली पुराने जेवरात दिखा कर नई जेवरात दिखाने की मांग किए थे। इस दौरान दुकानदार ने जेवरात को टेस्टिंग के लिए भेजा और जेवरात असली निकले। पुराने जेवरात को टेस्टिंग के बाद महिलाओं को दिया गया। इस बीच शातिर अपराधी महिलाएं असली जेवरात को रख कर हाथ की सफाई से नकली जेवरात थमाकर 5 लाख कीमत की नेकलेश, रानी हार सहित अन्य जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। इस तरह का अपराध कल सोमवार को बिलासपुर में भी हुई है।

Jewelers were duped with sleight of hand..they fled with necklaces worth Rs. 5 lakhs by giving fake jewellery




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!