लालपुर रोड की बदहाल स्थिति पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और युवा क्रांति सेना ने कराया ध्यानाकर्षण
⭕ ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। क्षेत्र की लालपुर रोड इन दिनों जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। यह मार्ग लिमो से मोहगांव तक जाता है और दो जिलों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। खराब सड़क के कारण रोजाना ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है।
बरसात में गड्ढों से भरी सड़क
बरसात के दिनों में यह सड़क तालाब जैसी नजर आती है। जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं अधूरी और अव्यवस्थित नाली के कारण पानी की निकासी भी बाधित हो रही है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और क्रांति सेना का नेतृत्व
ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तोरण पटेल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को प्रशासन तक पहुंचाया।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया युवा क्रांति सेना गंडई ब्लॉक अध्यक्ष गौतम यादव, मोहन धनकर, भुवन मेरावी, होरीलाल पटेल, अशोक पटेल, कीर्तन सेन, लक्ष्मण पटेल, धर्मेंद्र यदु, तोरण यदु, अर्जुन यादव और योगेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर सड़क की समस्या पर चिंता जताई और इसे जल्द दूर करने की अपील की।
प्रशासन से सकारात्मक पहल की उम्मीद
नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि लालपुर रोड दो जिलों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। ऐसे में इसके निर्माण और मरम्मत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा और सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य शुरू होगा।
पत्रकार – कैलाश चतुर्वेदी
