Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए पद यात्री श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़, पत्रकार भी पंडाल लगा कर रहे पदयात्रियों की सेवा 

बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए पद यात्री श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़, पत्रकार भी पंडाल लगा कर रहे पदयात्रियों की सेवा 
खबर शेयर करें..

बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए पद यात्री श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़, पत्रकार भी पंडाल लगा कर रहा कर रहे सेवा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। शारदीय नवरात्र में मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हर दिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार तक पहुंच रहे हैं।

मार्ग में जगह-जगह श्रृद्धालुओं की सुविधा और सेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा पंडाल लगाए गए हैं, जहां पदयात्रियों को आराम और निःशुल्क भोजन, पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसी कड़ी में जिला पत्रकार संघ द्वारा भी खैरागढ़ के नये बस स्टैंड परिसर में सेवा पंडाल की स्थापना की गई है। इस पंडाल में पदयात्रियों के ठहराव के लिए बेड की व्यवस्था की गई है, साथ ही जरूरतमंदों के लिए प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा, दवाइयां उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं को तरोताज़ा रखने के लिए फल, बिस्किट, चाय आदि भी निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।

 

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर ने बताया कि यह सेवा पंडाल संघ के पत्रकार साथियों की इच्छाशक्ति और भावनाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से साथियों की इच्छा थी कि नवरात्र के दौरान हम भी मां बम्लेश्वरी के पैदल यात्रियों की सेवा करें। इस वर्ष पहली बार संघ की ओर से पहल की गई है ताकि श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव मिले और उनकी थकान दूर हो सके।बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए पद यात्री श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़, पत्रकार भी पंडाल लगा कर रहे पदयात्रियों की सेवा 

The crowd of pilgrims on foot is increasing to visit Bamleshwari Dongargarh, journalists are also serving by setting up pandals.पत्रकार भी पंडाल लगा कर रहा कर रहे सेवा

उन्होंने आगे बताया कि हमारा प्रयास अन्य संस्थाओं से प्रतिस्पर्धा करना नहीं है, बल्कि यह देखना है कि हम क्या बेहतर सुविधा देकर यात्रियों की सेवा कर सकते हैं। सेवा का भाव ही सबसे महत्वपूर्ण है और इसी सोच के साथ यह पंडाल शुरू किया गया है। पत्रकार संघ के सभी सदस्य बारी-बारी से पंडाल में मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ताकि आने वाले हर यात्री को स्नेह और संवेदना का अनुभव हो।

The crowd of pilgrims on foot is increasing to visit Bamleshwari Dongargarh, journalists are also serving by setting up pandals.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!