छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्थानीय पटेल भवन में अन्य पिछड़ा वर्ग महासंघ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया था । उक्त बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जातियों के समाजिक भाईयों का परिचय तत्पश्चात वार्षिक रूप रेखा एवं कार्य -योजना पर सामुहिक चर्चा कर शासन से 27% आरक्षण प्राप्त करने हेतु रणनीति तैयार की गई । इसके सह ही सभी ओबीसी समाज के द्वारा एकजुटता का परिचय देकर सर्व ओबीसी महासंघ का गठन किया गया। जिसके तहत बैठकों मे निर्णय अनुसार जिला जिला के ओबीसी समाज मे आने वाले जिला अध्यक्षों के उपस्थिति मे सर्व सहमति से चर्चा कर अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों का चुनाव संम्पन्न हुआ।
जहाँ संरक्षक बिसेशर साहू, ईश्वरी वर्मा, संतोष कुमार निषाद वहीं ओबीसी जिला अध्यक्ष की कमान चंद्रशेखर यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, सुखदेव राम पटेल, टीलेश्वर साहू, उत्तम जंघेल, संतु धरमगढे को सौपा गया। KCG District OBC Federation formed

वहीं महामंत्री नरोत्तम सिन्हा, अमर यादव, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास, सचिव सावन सोनी एवं प्रचार सचिव संत निषाद, महेश गिरी गोस्वामी, टीकम साहू, अर्जुन कुमार वर्मा को दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: 30 लाख का चेक बाउंस..धोखाधड़ी कर 3 साल से फरार कृषि केन्द्र संचालक अंतत:बिलासपुर से गिरफ्तार |
इसी तरह महासभा के मिडिया प्रभारी किशोर सोनी, शशांक ताम्रकार खिलेन्द्र नामदेव, संरक्षक ईश्वरी बर्मा, बिशेषर साहू, परमानंद बाई संतोष कुमार निषाद, सलाहकार उमाकांत महोबिया, विपल्व साहू, समेला बाबुलाल विश्वकर्मा, परमानंद साहू, कुम्हलाल धनकर को तथा कार्यकारणी के रूप मे हेमंत वैष्णव कपिलमुनी चक्रधारी, लेखराम ढीमर,महेन्द्र माली, जीवन देवांगन, कन्हैया पटेल, राकेश ताम्रकार, शिवकुमार साहू, बसंत साहू, गणेश वर्मा, नुनकरण साहू, बसंत यादव, ईश्वरी वर्मा (अउरदा), ईश्वरी वर्मा (देवारीभाट), घुरवाराम वर्मा (सिंगारपुर साल्हेवारा), प्रेमलाल सिन्हा, शांतनु साहू को दायित्व सौपा गया है। KCG District OBC Federation formed .
