छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। 30 लाख के चेक बाउंस के धोखाधड़ी मामले में बीते 3 साल से फरार स्थाई वारंटी अमन गोयल को केसीजी पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमन गोयल पिता सुरेश गोयल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र.16 दाऊचौरा के विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था जिसे केसीजी पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. Bilaspur
गौरतलब हो कि एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश व एएसपी नेहा पाण्डेय एवं एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृृत्व में साइबर क्राइम खैरागढ़ एवं थाना खैरागढ़ की विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा गया हैं, आरोपी अमन गोयल ने दाऊचौरा स्थित गणेश कृषि केन्द्र में कार्य करते हुये लगभग 30 लाख का चेक बाउंस कर फरार हो गया था और वर्ष 2019 से वह लगातार फरार चल रहा था. Bilaspur, crime
फरारी के दौरान आरोपी बिलासपुर, दिल्ली, जयपुर व राजस्थान के विभिन्न होटलों में रह रहा था और पुलिस को फिल्मी अंदाज में लगातार चकमा दे रहा था. स्थाई वारंटी अमन गोयल पर दुर्ग में किसान उत्पादन केन्द्र के नाम से धारा 138 के तहत 8 लाख रूपये का मामला है.
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय युवा महोत्सव में KCG जिले के गेड़ी नृत्य व नाचा गीत दल का हुआ चयन |
छाया मित्रा 138 प्रकरण में एसीजेएम न्यायालय खैरागढ़ में 15 लाख रूपये इसके पिता सुरेश गोयल के विरुद्ध 3 प्रकरण में 3 लाख रूपये के तथा आवेदक हरीश साहू का 138 के प्रकरण में 3 लाख रूपये, साकरा के गजानंद वर्मा का 138 के प्रकरण में 2.25 लाख रूपये के मामले पेंडिंग है. khairagarh
स्थाई वारंटी के विरुद्ध बालोद एवं दुर्ग में भी कुछ मामले पेंडिंग होने की जानकारी मिली है जिसकी तस्दीक पुलिस टीम कर रही है. उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, शिशुपाल साहू, थाना खैरागढ़ में पदस्थ आरक्षक देशराज पटेल व लक्ष्मण साहू की अहम भूमिका रही. khairagarh, crime