विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान: खेत में काम कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत
लाइनमैन के खिलाफ खैरागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज, ग्रामीणों में आक्रोश
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// ग्राम टेकाडीह में मंगलवार सुबह करंट फैलने से 28 वर्षीय किसान खेमचंद जोशी की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ एक परिवार का सहारा छीन लिया बल्कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। Khairagarh News
जानकारी के अनुसार, खेमचंद अपने पिता के साथ खेत में धान की बोवाई करने गया था। जहां खेत के ऊपर से गुजर रही मुख्य विद्युत लाइन का जर्जर तार टूटकर नीचे गिरा हुआ था और खेत में पहले से बिछे झटका तार से संपर्क में आ गया। इससे पूरे खेत में करंट फैल गया। इसी दौरान खेमचंद का दायां हाथ झटका तार से स्पर्श में आ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे निजी वाहन से खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। Khairagarh News

यह भी पढ़ें : घरेलू फ्रिज में हुआ भीषण विस्फोट, 52 वर्षीय किसान की मौत
बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजर रही मेन लाइन के तार लंबे समय से जर्जर हालत में थे। इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के लगभग दो घंटे पहले लाइनमैन नंदू को तार टूटने की सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते पावर सप्लाई बंद नहीं की गई। यदि विद्युत विभाग समय पर सतर्कता दिखाता तो इस हादसे को रोका जा सकता था। Khairagarh News
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में खैरागढ़ थाने पहुँचे और लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया। ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई तथा मृतक किसान के परिवार को उचित मुआवजा देने की माँग की है। बता दें कि इससे पहले भी विद्युत विभाग की लापरवाही से 2 मौतें हो चुकी है। वहीं विद्युत विभाग ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
Life lost due to negligence of electricity department: A young man working in the field died due to electrocution : Khairagarh News
