Breaking
Mon. Jan 5th, 2026

शराब घोटाला केस: 6 माह बाद मिला चैतन्य बघेल को हाई कोर्ट से ज़मानत

शराब घोटाला केस: 6 माह बाद मिला चैतन्य बघेल को हाई कोर्ट से ज़मानतLiquor scam case: Chaitanya Baghel gets bail from High Court after 6 months
खबर शेयर करें..

शराब घोटाला केस: 6 माह बाद मिला चैतन्य बघेल को हाई कोर्ट से ज़मानत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर | शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चेतन्य बघेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने चेतन्य बघेल की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए उनकी रिहाई का रास्ता साफ कर दिया है। नए साल के दूसरे दिन चैतन्य बघेल को जमानत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जानकारी देते चले कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी नें 18 जुलाई 2025 में शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में चेतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था।  चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी से पहले ईडी ने भूपेश बघेल के दुर्ग स्थिति आवास पर दो बार छापेमारी की थी। गिरफ्तारी के बाद से वे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे।शराब घोटाला केस: 6 माह बाद मिला चैतन्य बघेल को हाई कोर्ट से ज़मानतLiquor scam case: Chaitanya Baghel gets bail from High Court after 6 months

शराब घोटाला में नेटवर्क का कंट्रोल करने का है आरोप 

जांच एजेंसी का दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में हुए इस बड़े शराब घोटाले में चैतन्य बघेल शराब सिंडिकेट के सबसे बड़े स्तर पर था। राजनीतिक प्रभाव के कारण वह नेटवर्क का कंट्रोल करते थे और सभी फैसले लेते थे। दावा किया गया है कि अवैध रकम का हिसाब भी चैतन्य बघेल रखता था।

Liquor scam case: Chaitanya Baghel gets bail from High Court after 6 months




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!