Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

महाराजा अग्रसेन जयंती: विभिन्न प्रतियोगिता के साथ ही की गई अग्रसेन महराज की महाआरती

Maharaja Agrasen Jayanti: Mahaarati of Agrasen Maharaj was performed along with various competitionsमहाराजा अग्रसेन जयंती: विभिन्न प्रतियोगिता के साथ ही की गई अग्रसेन महराज की महाआरती
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// अग्रवाल समाज खैरागढ़ द्वारा स्थानिय सांस्कृतिक भवन मे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह विधिवत संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आकर्षण रहे जिसमे क्रमशः बच्चौ के फैंसी ड्रेस, मटका फोड़, आकर्षक प्रदर्शनी व महिलाओ का रंगोली ,पुजाथाली सजाओ ,कुर्सी दौड़ ,मटका फोड़ ,वही पुरुषो का कुर्सी दौड़ ,बिंदी लगाओ जैसे कार्यक्रम हुए।

विज्ञापन..

कार्यक्रम मे महाआरती पश्चात बुजुर्गो का सम्मान व महाराजा अग्रसेन जी के जीवन मे प्रकाश व रामायण व महाराजा अग्रसेन से जुड़े कुछ प्रश्न मंच का कार्यक्रम हुआ अंत मे समाज के महिला पुरुष व बच्चों के द्वारा भजन प्रस्तुत हुआ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

Maharaja Agrasen Jayanti: Mahaarati of Agrasen Maharaj was performed along with various competitionsमहाराजा अग्रसेन जयंती: विभिन्न प्रतियोगिता के साथ ही की गई अग्रसेन महराज की महाआरती

बच्चो व महिलाओं के कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने किया व पुरुषो के कार्यक्रम का संचालन योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया प्रतियोगिता के निर्णायक अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक रविन्द्र अग्रवाल व सेवानिवृत प्रचार्या सुश्री साधना अग्रवाल रही आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष सनत अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम के संयोजक रहे कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा और कार्यक्रम को सफल बनाने, सचिव सुधीर अग्रवाल मिडिया प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ,आंनद अग्रवाल ,सचिन अग्रवाल ,शुभम अग्रवाल (छुईखदान)। वैभव अग्रवाल ,प्रज्ञान अग्रवाल ,सागर अग्रवाल ,जानु अग्रवाल ,कन्हैया गुप्ता सहित समाज के सभी वर्गो का विशेष योगदान रहा।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!